दादरी:
दादरी के बिसाहड़ा गांव में गोमांस खाने और रखने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा इखलाक की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी के तौर पर दो किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की पहचान विशाल और शिवम के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है और पांच दिन तक चले तलाशी अभियान के बाद दोनों को बिसहड़ा के पास की ही एक जगह से गिरफ्तार किया गया।
जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे गांववाले
पुलिस सूत्रों ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि विशाल मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। उसने एक मीटिंग बुलाकर लोगों को इखलाक के परिवार पर हमले करने के लिए उकसाया। इसके साथ ही पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गांव में ही रहने वाले आरोपियों के परिवार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
बिसहड़ा में पसरा सन्नाटा, नेताओं का लगा तांता
इस बीच बिसहड़ा गांव में असहज करने वाला सन्नाटा पसरा है। प्रशासन हालात को नियंत्रण में बता रहा है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। (पढ़ें- बिसहड़ा में लगा नेताओं का तांता)
वायुसेना प्रमुख ने इखलाक की मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इखलाक के बेटे सरताज वायूसेना में है और फिलहाल चेन्नई में तैनात हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने सरताज के पिता की इस तरह हुई हत्या को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है। (पढ़ें- इखलाक के परिवार को गांव से दूर ले जाने की विचार कर रही है वायुसेना)
जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है इखलाक का बेटा दानिश
आपको बता दें कि दिल्ली से सटे यूपी में दादरी के बिलाहदा गांव में भीड़ ने इस वायुसेना कर्मी के 50 वर्षीय पिता की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि यह अफवाह उड़ी थी कि उसने और उसके परिवार ने गोमांस खाया और घर में रखा था। इस अफवाह के बाद गांववाले मोहम्मद इखलाक और उसके बेटे को घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना में इखलाक की मौत हो गई, वहीं उसका 22 साल का बेटा दानिश एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसकी दो मस्तिष्क सर्जरी की गई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की पहचान विशाल और शिवम के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 18 साल बताई जा रही है और पांच दिन तक चले तलाशी अभियान के बाद दोनों को बिसहड़ा के पास की ही एक जगह से गिरफ्तार किया गया।
जांच में पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे गांववाले
पुलिस सूत्रों ने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि विशाल मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक था। उसने एक मीटिंग बुलाकर लोगों को इखलाक के परिवार पर हमले करने के लिए उकसाया। इसके साथ ही पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि गांव में ही रहने वाले आरोपियों के परिवार पुलिस को जांच में सहयोग नहीं कर रहे।
बिसहड़ा में पसरा सन्नाटा, नेताओं का लगा तांता
इस बीच बिसहड़ा गांव में असहज करने वाला सन्नाटा पसरा है। प्रशासन हालात को नियंत्रण में बता रहा है। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गांव जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। (पढ़ें- बिसहड़ा में लगा नेताओं का तांता)
वायुसेना प्रमुख ने इखलाक की मौत को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
इखलाक के बेटे सरताज वायूसेना में है और फिलहाल चेन्नई में तैनात हैं। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने सरताज के पिता की इस तरह हुई हत्या को 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार देते हुए कहा कि इस परिवार को किसी वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है। (पढ़ें- इखलाक के परिवार को गांव से दूर ले जाने की विचार कर रही है वायुसेना)
जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है इखलाक का बेटा दानिश
आपको बता दें कि दिल्ली से सटे यूपी में दादरी के बिलाहदा गांव में भीड़ ने इस वायुसेना कर्मी के 50 वर्षीय पिता की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि यह अफवाह उड़ी थी कि उसने और उसके परिवार ने गोमांस खाया और घर में रखा था। इस अफवाह के बाद गांववाले मोहम्मद इखलाक और उसके बेटे को घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना में इखलाक की मौत हो गई, वहीं उसका 22 साल का बेटा दानिश एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसकी दो मस्तिष्क सर्जरी की गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दादरी, बिसाहड़ा, गोमांस, इखलाक, मुख्य आरोपी, Dadri, Bisahda Village, Dadri Beef Killing, Ikhlaq, Main Conspirator