सीएजी के एक अधिकारी का दावा का दावा है कि पीएसी के अध्यक्ष डॉ मुरली मनोहर जोशी ने कैग से संपर्क साधा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
2−जी घोटाले से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है। सीएजी एक अधिकारी ने सीनियर अफसर को चिट्ठी लिखकर पब्लिक अकाउंट्स कमेटी के चेयरमैन मुरली मनोहर जोशी की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। जोशी ने उनसे संपर्क साधा था और 2−जी पर सीएजी की रिपोर्ट तैयार करने में तेजी लाने को कहा था। एनडीटीवी को मिली इस चिट्ठी में डीजी आरबी सिन्हा ने लिखा है कि मुरली मनोहर जोशी का कहना था कि अगर जांच में देरी हुई तो मामले को ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश हो सकती है। साथ ही जोशी ने सिन्हा से कहा था कि वह संपर्क में रहें। सिन्हा ने यह चिट्ठी 13 जुलाई 2010 को डिप्टी सीएजी रेखा गुप्ता को लिखी थी।