(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:
महाराष्ट्र में हालिया जांच के दौरान 2.6 लाख से अधिक लोगों में मुख के कैंसर के लक्षण पाये गये हैं. महाराष्ट्र सरकार ने राज्य विधानसभा में शुक्रवा यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री दीपक सावंत ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि दिसंबर 2017 में राज्य में कुल 2.14 करोड़ लोगों में मुख के कैंसर की जांच की गयी थी. उन्होंने बताया कि ‘इसमें से 2,62,431 लोगों में मुख के कैंसर के लक्षण पाये गये.’ उन्होंने बताया कि इन लोगों को, यदि आवश्यक हुआ, तो सरकारी अस्पतालों अथवा सरकारी योजना के तहत उपचार मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार तंबाकू सेवन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये विभिन्न प्रयास कर रही है.
VIDEO : दिल्ली में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : दिल्ली में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं