यूपी में कोरोना के 2,588 नए मामले, नोएडा-गाजियाबाद में ज्यादा केस सामने आ रहे

UP Corona Virus Cases :राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 35 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,559 हो गई है.

यूपी में कोरोना के 2,588 नए मामले, नोएडा-गाजियाबाद में ज्यादा केस सामने आ रहे

UP Corona Virus Cases Update : लखनऊ और बनारस में भी बढ़ रहे मरीज

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश (CoronaVirus Cases In UP) में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2588 नए मामले सामने आए. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 5,24,223 हो गई है, लेकिन इनमें से 94 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. महज 23,806 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है. नवंबर में गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 35 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में कोविड-19 से 35 और लोगों की मौत होने से प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 7,559 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 2,558 नए मरीजों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई. इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 23,806 है, जिनमें से 10,902 होम आइसोलेशन में हैं जबकि 2,356 निजी चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रसाद ने कहा कि बाकी मरीजों का इस समय प्रदेश सरकार की एल-1, एल-2 और एल-3 श्रेणी के चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज चल रहा है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि अब तक कुल 4,95,415 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जिसकी वजह से प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 94.04 प्रतिशत है. शनिवार को प्रदेश में 1,75,128 नमूनों की जांच की गई। इस प्रकार अब तक प्रदेश में कुल 1,79,85,811 नमूनों की जांच हो चुकी है. नवंबर में प्रदेश जांच किए जा रहे नमूनों में से संक्रमित होने की औसत दर 1.6 प्रतिशत है. 
 



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)