विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

आंध्र प्रदेश-ओडिशा के बॉर्डर पर पुलिसबल और माओवादियों में मुठभेड़, 24 माओवादी ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश-ओडिशा के बॉर्डर पर पुलिसबल और माओवादियों में मुठभेड़, 24 माओवादी ढेर, 2 पुलिसकर्मी घायल
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह एनकाउंटर मल्कानगिरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है.
अभी तक तीन एके 47 राइफलें, एसएलआर बंदूकों मिली हैं.
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश और ओडिशा के बॉर्डर वाले इलाके में पुलिस बल और माओवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में 24 माओवादियों को ढेर कर दिया गया है. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

यह एनकाउंटर मल्कानगिरी से 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. मौके से पुलिस ने काफी अत्याधुनिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है. सूत्रों का कहना है कि अभी तक तीन एके 47 राइफलें और एसएलआर बंदूकों सुरक्षा कर्मियों के हाथ लगी हैं. पुलिस का कहना है कि माओवादियों की एक बड़ी बैठक इस इलाके में होने की सूचना थी.

जिस प्रकार के हथियार मौके पुलिस बल को मिले हैं उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि काफी बड़े स्तर के माओवादी नेता इस बैठक में शामिल हुए होंगे.

यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 50-60 माओवादी इस बैठक में शामिल हुए होंगे. जांच के बाद पुलिस सूत्रों का कहना कि पांच बड़े माओवदी नेता इस बैठक के लिए मौके पर आए थे. फिलहाल पुलिस मारे गए माओवादियों की पहचान के लिए जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, माओवादी, पुलिस बल, मुठभेड़, एनकाउंटर, Andhara Pradesh, Odisha, Maoist, Encounter