विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2014

मुजफ्फरनगर में 18-वर्षीय लड़की के साथ कथित गैंगरेप

मुजफ्फरनगर:

मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना शहर में दो युवकों ने 18-वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस के समक्ष दर्ज कराई गई एक शिकायत के मुताबिक, दो युवक 15 अप्रैल को पीड़ित को उठा ले गए और एक घर में उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को इस घटना का उल्लेख किसी से नहीं करने को कहा और ऐसा करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी। इस बीच, एक आरोपी ने अदालत में समर्पण कर दिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि लड़की के चिकित्सा परीक्षण और बयान के लिए एक अदालत में पेश किए जाने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित को न्याय दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार शाम महिलाओं सहित कुछ लोगों ने जिला अस्पताल के नजदीक सड़क को जाम कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैंगरेप, सामूहिक बलात्कार, मुजफ्फरनगर, यूपी में गैंगरेप, Gangrape, Girl Gangraped In UP, Muzaffarnagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com