उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा, 18 रेलगाड़ियां की गईं रद्द

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से 18 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं, जबकि 28 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.

उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा, 18 रेलगाड़ियां की गईं रद्द

हर साल कोहरे की वजह ट्रेनों को रद्द किया जाता है.

नई दिल्ली:

राष्ट्रीय दिल्ली   में राजधानी में मंगलवार सुबह कुहासा छाया रहा और यहां का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरे की वजह से 18 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं, जबकि 28 निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. वहीं, तीन के समय में परिवर्तन किया गया है.

उत्तर प्रदेश में कोहरे का असर, रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बताया, "दिन के दौरान आसमान में आंशिक बदली छाई रहेगी." उन्होंने बताया कि अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता 78 फीसदी दर्ज की गई, जबकि दृश्यता 1,500 मीटर रही.

वीडियो : हर साल पड़ता है कोहरे का असर

वहीं, सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 9.8 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 25.6 सेल्सियस दर्ज किया गया था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com