विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2016

मध्य प्रदेश में 16 साल के किशोर की कर दी गई नसबंदी, आरोपी फरार

मध्य प्रदेश में 16 साल के किशोर की कर दी गई नसबंदी, आरोपी फरार
प्रतीकात्मक तस्वीर
अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में किशोर को गुमराह कर नसबंदी कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस के अनुसार, चंगेरी गांव का 16 वर्षीय किशोर अक्सर बीमार रहा करता था. उसका संपर्क कोतमा अस्पताल के कुछ कर्मचारियों से हुआ, तो वे उसे गुमराह करके जनवरी माह मे राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए और वहां उसका नसबंदी ऑपरेशन करा दिया. बाद में पीड़ित ने थाने में शिकायत की और पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचा.

कोतमा थाने के प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि किशोर को गुमराह कर नसबंदी कराने वाले अस्पताल के कर्मचारी सहित तीन लोगों के खिलाफ अंग को क्षति पहुंचाना अथवा बधिया (नसबंदी) करने का प्रकरण धारा 326 के तहत दर्ज कर लिया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्य प्रदेश, अनूपपुर, किशोर की नसबंदी, नसबंदी, Madhya Pradesh, Anooppur