विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

दिल्ली : मेट्रो ट्रेन में सीट के झगड़े में 16 साल के लड़के की हत्या

दिल्ली : मेट्रो ट्रेन में सीट के झगड़े में 16 साल के लड़के की हत्या
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में बुधवार को सीट को लेकर हुए झगड़े के बाद 16 साल के एक लड़के की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हुई। जिस लड़के की हत्या हुई उसका नाम ईशू था, जो किंग्सवे कैम्प में अपने दो दोस्तों के साथ मेट्रो ट्रेन से उतरकर दूसरे स्टेशन की ओर जा रहा था। रास्ते में पांच लड़कों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी।

16-17 साल की उम्र के ये लड़के ईशू से इस बात से नाराज थे, क्योंकि एक दिन पहले मेट्रो में सीट को लेकर उन लोगों का झगड़ा हुआ था। दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इन लड़कों के दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर चिल्लाना शुरू कर दिया, तभी इनमें से एक लड़के ने ईशू को कई बार चाकू घोंप दिया। ईशू जब गिर पड़ा तो हमला करने वाले लड़के भाग गए। इलाके के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां बुधवार देर रात को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में पहले हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया था, जिसे अब हत्या में बदल दिया  गया है। हमले में इस्तेमाल हथियार भी बरामद किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़कों को जुवेनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें एक सुधार गृह भेज दिया गया है। ईशू का परिवार उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में रहता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में हत्या, मेट्रो ट्रेन, ट्रेन सीट को लेकर झगड़ा, Delhi Teen Murder, Metro Train, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com