असम : 2003 के हत्याकांड में 16 लोगों को आजीवन कारावास

असम : 2003 के हत्याकांड में 16 लोगों को आजीवन कारावास

धुबरी (असम):

असम के धुबरी जिले में साल 2003 में हत्या के मामले के सिलसिले में यहां की एक अदालत ने 16 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोवर अली ने 16 लोगों को आईपीसी की धारा 302, 149, 326 के तहत 16 फरवरी 2003 को धुबरी जिले के भेड़ामारा गांव में चार लोगों की हत्या के लिए दोषी ठहराया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला जबरन जमीन पर कब्जा करने से संबंधित है और तीन लोगों शाहिदुर, रियाजुद्दीन मंडल और शाहिद अली मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि मनहन खान की अस्पताल में मौत हुई थी।