विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2012

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में 16 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात अमरनाथ श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से 16 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 34 श्रद्धालु सवार थे। ये लोग अमरनाथ में एक सामुदायिक रसोईघर की स्थापना के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

दुर्घटना सांबा जिले के मनसर बेल्ट में स्थित जमूरहा मोर के पास रात साढ़े ग्यारह बजे हुई। ट्रक सड़क से फिसलते हुए खाई में गिर गया। यह जगह जम्मू सिटी से 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवान दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। 16 घायल श्रद्धालुओं को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि नौ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। ट्रक में सवार दो अन्य श्रद्धालुओं को मामूली चोट आई, उन्हें अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गई।

जम्मू इलाके में इस महीने अमरनाथ श्रद्धालुओं से जुड़ी हुई यह दूसरी बड़ी दुर्घटना है। इससे पहले 14 जुलाई की रात को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के पास एसआरटीसी की एक बस के खाई में गिरने से 15 श्रद्धालु मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amarnath Pilgrims, Amarnath Yatra, अमरनाथ श्रद्धालु, अमरनाथ यात्रा, ट्रक हादसा, जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, Truck Accident, Jammu-kashmir Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com