नई दिल्ली:
दिल्ली में बुधवार को एक तीन मंजिला इमारत ढह जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हादसा दिल्ली के सदर बाजार इलाके में सुबह 7.30 बजे के लगभग हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो और इमारत गिर गई हो। एक सूत्र ने बताया कि इमारत बेहद जर्जर अवस्था में थी और पुलिस ने नगरनिगम को इसे खाली कराने की सूचना दे दी थी।
हादसे के समय 60 की उम्र के आस पास का नक्की और उसके दो बेटे बंटी (35) और सलमान (28) इमारत में थे। सलमान और बंटी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, जबकि नक्की की मौत मलबे से निकाले जाने के पूर्व ही हो चुकी थी।
बंटी की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इमारत में एक और व्यक्ति भी रहता था, जो हादसे के समय कहीं बाहर गया हुआ था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन की टीम एवं पुलिसकर्मियों को बचावकार्यों में लगाया गया है।
हादसा दिल्ली के सदर बाजार इलाके में सुबह 7.30 बजे के लगभग हुआ।
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, ऐसा लगा जैसे भूकंप आया हो और इमारत गिर गई हो। एक सूत्र ने बताया कि इमारत बेहद जर्जर अवस्था में थी और पुलिस ने नगरनिगम को इसे खाली कराने की सूचना दे दी थी।
हादसे के समय 60 की उम्र के आस पास का नक्की और उसके दो बेटे बंटी (35) और सलमान (28) इमारत में थे। सलमान और बंटी को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, जबकि नक्की की मौत मलबे से निकाले जाने के पूर्व ही हो चुकी थी।
बंटी की बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इमारत में एक और व्यक्ति भी रहता था, जो हादसे के समय कहीं बाहर गया हुआ था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन की टीम एवं पुलिसकर्मियों को बचावकार्यों में लगाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं