काठमांडू:
नेपाल में भूकंप के बेहद तेज़ झटके आने के बाद महाराष्ट्र और तेलंगाना के करीब 125 लोग इस हिमालयी देश में फंसे गए हैं।
दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सूचना केंद्र के अधिकारियों के अनुसार नासिक से करीब 80 लोग तीर्थयात्रा के लिए नेपाल गए थे, जबकि 15 से 20 लोग ट्रैकिंग अभियान पर थे।
महाराष्ट्र सूचना केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें राज्य के लोगों की कॉल आ रही हैं, लेकिन हम उनसे संपर्क नहीं बना पा रहे हैं। नासिक के करीब 80 लोग तीर्थयात्रा के लिए गए थे, जबकि बाकी ट्रैकिंग के लिए गए थे।' इस बीच हैदराबाद से करीब 25 पर्यटक काठमांडू में हैं और वे सुरक्षित हैं।
पर्यटकों को ले जाने वाले टूर ऑपरेटर गौरीशंकर ने बताया कि उनके समूह के सदस्य सुरक्षित हैं और वे पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित एक खुले मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने होटल की चौथी मंजिल पर स्थित बाथरूम में था, तभी मुझे झटके महसूस हुए। मैंने तत्काल एक चादर ली और नीचे भागा। अब हम सभी काठमांडो में पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित एक खुले मैदान में हैं और सुरक्षित हैं।'
गौरीशंकर ने कहा कि वे 'भाग्यशाली' थे कि उनके होटल को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ, जबकि क्षेत्र की कुछ इमारतें धराशायी हो गई।
हैदराबाद का समूह 17 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुआ था और उसे वाराणसी में ठहरते हुए हैदराबाद लौटना है।
भारत में भूकंप के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर फोन करके पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है : +91-11-23012113, +91-11-2301-4104.
दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सूचना केंद्र के अधिकारियों के अनुसार नासिक से करीब 80 लोग तीर्थयात्रा के लिए नेपाल गए थे, जबकि 15 से 20 लोग ट्रैकिंग अभियान पर थे।
महाराष्ट्र सूचना केंद्र के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें राज्य के लोगों की कॉल आ रही हैं, लेकिन हम उनसे संपर्क नहीं बना पा रहे हैं। नासिक के करीब 80 लोग तीर्थयात्रा के लिए गए थे, जबकि बाकी ट्रैकिंग के लिए गए थे।' इस बीच हैदराबाद से करीब 25 पर्यटक काठमांडू में हैं और वे सुरक्षित हैं।
पर्यटकों को ले जाने वाले टूर ऑपरेटर गौरीशंकर ने बताया कि उनके समूह के सदस्य सुरक्षित हैं और वे पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित एक खुले मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपने होटल की चौथी मंजिल पर स्थित बाथरूम में था, तभी मुझे झटके महसूस हुए। मैंने तत्काल एक चादर ली और नीचे भागा। अब हम सभी काठमांडो में पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित एक खुले मैदान में हैं और सुरक्षित हैं।'
गौरीशंकर ने कहा कि वे 'भाग्यशाली' थे कि उनके होटल को कुछ भी नुकसान नहीं हुआ, जबकि क्षेत्र की कुछ इमारतें धराशायी हो गई।
हैदराबाद का समूह 17 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुआ था और उसे वाराणसी में ठहरते हुए हैदराबाद लौटना है।
भारत में भूकंप के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नंबरों पर फोन करके पूरी जानकारी जुटाई जा सकती है : +91-11-23012113, +91-11-2301-4104.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नेपाल, नेपाल में भूकंप, नेपाल में फंसे भारतीय, हेल्पलाइन नंबर, Nepal, Earth Quake In Nepal, Helpline Number