विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2021

124 साल की बुजुर्ग रेहते बेगम ने कोरोना का टीका लगवाया , वैक्सीन से डर रहे लोगों को दी नसीहत

रेहते बेगम ने 124 साल की उम्र में टीका (124 year old Rehtee Begum vaccinated )लगवाया. रेहते बेगम बारामूला के वगूरा ब्लाक के शर्कवारा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने कश्मीर में डोर डू डोर वैक्सीनेशन अभियान के दौरान टीका लगवाया.

124 साल की बुजुर्ग रेहते बेगम ने कोरोना का टीका लगवाया , वैक्सीन से डर रहे लोगों को दी नसीहत
Jammu Kashmir के बारामूला जिले की रहने वाली हैं 124 साल की Rehtee Begum
  • जम्मू-कश्मीर के बारामूला की रहने वाली हैं रेहते बेगम
  • डोर टू डोर वैक्सीनेशन कंपेन के दौरान उन्हें कोरोना का टीका लगा
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना ने दूसरी लहर में तेजी से पैर पसारे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:

कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोगों के जान गंवाने के बावजूद देश में अभी भी लाखों लोग ऐसे हैं, जो कोरोना की वैक्सीन न लगवाने के लिए अजीबोगरीब तर्क या बहाने बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने तमाम आशंकाओं और भय को परे रखकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और सबके लिए मिसाल बने. इन्हीं में से एक रेहते बेगम हैं, जिन्होंने 124 साल की उम्र में टीका (124 year old Rehtee Begum vaccinated )लगवाया. रेहते बेगम बारामूला के वगूरा ब्लाक के शर्कवारा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने कश्मीर में डोर डू डोर वैक्सीनेशन अभियान के दौरान टीका लगवाया. यह मुहिम जम्मू-कश्मीर जन संपर्क एवं सूचना विभाग की ओर से चलाई जा रही है. टीका लगवाने में रेहते ने कोई हिचक नहीं दिखाई और आराम से बैठी रहीं. उन्होंने दूसरे लोगों को टीका लगवाने की नसीहत भी दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com