ठाणे:
ठाणे जिले के एक गांव में 12 साल की एक लड़की का कथित रूप से बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। वसई इलाके की यह लड़की 16 जनवरी को घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं पहुंची।
शनिवार को पुलिस को गांव के एक खेत में किसी शव के पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में पता चला कि क्षत-विक्षत शव लापता लड़की का है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम में पता चला कि हत्या से पहले लड़की का बलात्कार किया गया था। पुलिस मामला दर्ज कर तहकीकात में जुटी हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं