विज्ञापन
This Article is From May 28, 2014

बरेली में खाई में गिरी बस, 12 की मौत, 66 घायल

बरेली:

उत्तर प्रदेश में बरेली जिले के फतेहगंज थाना क्षेत्र में बरेली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निजी बस के अचानक खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और 66 लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर है।

बरेली के पुलिस नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार सुबह बस कैसरगंज (बहराइच) से दिल्ली जा रही थी। बरेली जिले के थाना फतेहगंज के उचसिया गांव के पास यह अचानक पलट गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 96 यात्री सवार थे, उनमें से 12 लोगों की उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई और 66 लोग घायल हो गए।

घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। बस में ज्यादातर मजदूर थे। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। जिलाधिकारी अविषेक प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दुर्घटना पर दु:ख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खाई में गिरी बस, बरेली बस हादसा, यूपी में सड़क हादसा, Bus Falls Into Ditch, Bareilly Bus Accident, UP Road Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com