गोवा में पुलिसकर्मियो पर हमले को लेकर 11 पर्यटक गिरफ्तार

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उत्तरी गोवा में समुद्र तट पर कल करीब 3.45 बजे हुई जब ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने 11 व्यक्तियों से ठीक से आचरण करने के लिए कहा.

गोवा में पुलिसकर्मियो पर हमले को लेकर 11 पर्यटक गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • गोवा के प्रसिद्ध कलंगूट समुद्र तट का मामला
  • दो सिपाहियों पर किया कथित तौर से हमला
  • परीक्षण में आरोपियों के खून के नमूनों में शराब की मात्रा पायी गयी
पणजी:

गोवा के प्रसिद्ध कलंगूट समुद्र तट पर शराब नहीं पीने और किसी प्रकार की उलटी सीधी हरकत नहीं करने के लिए कहे जाने पर पर्यटकों के एक समूह ने गोवा पुलिस के दो सिपाहियों पर कथित तौर हमला कर दिया. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना उत्तरी गोवा में समुद्र तट पर कल करीब 3.45 बजे हुई जब ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने 11 व्यक्तियों से ठीक से आचरण करने के लिए कहा.

कलंगूट पुलिस थाने के निरीक्षक जीवबा दलवी ने कल रात संवाददाताओं को बताया जब हरियाणा और दिल्ली के नशे में धुत पर्यटकों से पूछताछ की गयी, तो उन्होंने वर्दी में तैनात सिपाहियों पर हमला कर दिया. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार सभी 11 व्यक्तियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया परीक्षण में आरोपियों के खून के नमूनों में शराब की मात्रा पायी गयी. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com