विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2014

पश्चिम बंगाल में 11 शिशुओं की अस्पताल में मौत

मालदा (पश्चिमी बंगाल):

पश्चिम बंगाल के मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में पिछले तीन दिन में 11 शिशुओं की मौत हो गई।

चिकित्सा अधीक्षक एवं उपप्रधानाचार्य एमए राशिद ने बताया, 'आठ शिशुओं की मौत सोमवार को और तीन की मौत पिछले 24 घंटों के दौरान हुई है। सभी मृत शिशुओं की उम्र एक दिन से 30 दिन के बीच थी।'

उन्होंने कहा, 'सभी बच्चों का वजन बहुत कम था और वे कुपोषित थे तथा उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी।'

ज्यादातर बच्चों को मालदा जिले के कालीचक ब्लॉक और मालदा के अन्य इलाकों से स्थानीय अस्पतालों द्वारा रेफर करने के बाद यहां लाया गया था।

गौरतलब है कि पिछले साल भी इस अस्पताल में कई शिशुओं की मौत हुई थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम बंगाल, मालदा, शिशुओं की मौत, West Bengal, Malda, Infant Deaths
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com