केरल (Kerala) के कोझीकोड रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन से विस्फोटक का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. रेलवे सुरक्षा बलों ने ट्रेन से 100 से अधिक जिलेटिन की छड़ें और 350 डिटोनेटर जब्त किए हैं. विस्फोटक चेन्नई मंगलापुरम एक्सप्रेस-02685 से बरामद किया गया. महिला यात्री को इस संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है, जो कि तमिलनाडु की बताई जा रही है. महिला की सीट के नीचे से विस्फोटक बरामद किया गया है. महिला ने स्वीकार किया कि वह कुआं खोदने के मकसद से जिलेटिन की छड़ें लेकर आई थी.
मुकेश अंबानी के घर पास मिली कार में भी मिला जिलेटिन
बता दें कि गुरुवार को मुंबई में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के पास स्कोर्पियो में विस्फोटकों से भरी संदिग्ध कार मिली है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वैन मिली है, उस स्कॉर्पियो वैन में कुछ जिलेटिन पाया गया है. इसकी पूरी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रहा है, जो भी असलियत है जल्द से जल्द सामने आएगी. शाम 4 बजे के करीब पुलिस को लावारिस कार की सूचना मिली. संदिग्ध कार की जानकारी मिलते ही उसे वहां से हटाकर दूर ले जाया गया है. वहां पर उसकी तलाशी ली गई और जांच अभी जारी है. वहां से हटाने के वक्त कार में जिलेटिन जैसी वस्तु दिखी. तुरंत बॉम्ब स्क्वाड को बुलाकर जांच शुरू की गई.