बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की आठ बोगियां आज होसुर के समीप पटरी से उतर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत और 150 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस हादसे पर ट्वीट करके कहा है कि कर्नाटक में रेल हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, घाट सेक्शन पर एक बड़ा पत्थर ट्रैक पर आ गिरा था, जिससे ट्रेन टकराई। सभी वरिष्ठ अधिकारियों से तुरंत मदद मुहैया कराने को कहा है।
----------------------------------------------
देखें वीडियो : बेंगलुरु से एर्नाकुलम जा रही एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
----------------------------------------------
रेलवे के सूत्रों ने बताया कि यह हादसा आज तड़के मुलागोंदापल्ली और चंद्रपुरम के समीप, अनेकल के पास हुआ। उन्होंने बताया कि कर्नाटक और तमिलनाडु से एंबुलेन्स मौके पर पहुंच गई हैं और अधिकारी बचाव अभियान में समन्वय कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं