विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2019

आज का इतिहास : पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण, मानव इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट

1 March in History: साल 2003 पाकिस्तान में अधिकारियों ने खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया, जिसे अल कायदा का शीर्ष सदस्य माना जाता था और जिसने अमेरिका पर 2001 में 11 सितंबर हुए आतंकी हमले की योजना बनाई थी.

आज का इतिहास : पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण, मानव इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट
1 March in History: पहली बार हाइड्रोजन बम का परीक्षण 
नई दिल्ली:

1 March in History: एक मार्च का दिन दुनिया में पहले हाइड्रोजन बम के परीक्षण के दिन के तौर पर दर्ज है. 1 मार्च 1954 को अमेरिका ने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया और यह मानव इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट था. इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये हिरोशिमा को नष्ट करने वाले परमाणु बम से हज़ार गुना ज़्यादा शक्तिशाली था. 

प्रशांत क्षेत्र में स्थित मार्शल द्वीपों के बिकिनी द्वीपसमूह में किए गए इस विस्फोट के प्रभाव का आकलन करने वाले यंत्र भी इसकी तीव्रता को मापने में असफल रहे और यह बम वैज्ञानिकों के आकलन से भी कहीं ज्यादा शक्तिशाली था.

शख्स ने उंगली के जरिए ऐसे निकाले ATM से 1.5 लाख रुपये, ऐसे आया पकड़ में

देश दुनिया के इतिहास में एक मार्च की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1640 : ब्रिटेन को मद्रास में बिजनिस सेंटर बनाने की इजाजत मिली.

1775 : अंग्रेज हुकूमत और नाना फडनवीस के बीच पुरंधर की संधि पर हस्ताक्षर किए गए.

1872 : अमेरिका में दुनिया का पहला राष्ट्रीय पार्क स्थापित किया गया. पश्चिमी अमेरिका में स्थित येलोस्टोन नेशनल पार्क को 1978 में युनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया.

1909 : टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी की स्थापना.

1919 : महात्मा गांधी ने रॉलट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करने की इच्छा जाहिर की.

1954 : अमेरिका ने बिकिनी द्वीप पर हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया. इसे मानव इतिहास का अब तक का सबसे शक्तिशाली विस्फोट बताया गया.

1962 : पाकिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अयूब खान ने नया संविधान अंगीकार करने का ऐलान किया, जिसमें देश में राष्ट्रपति के नेतृत्व वाली शासन प्रणाली की हिमायत की गई.

1966 : ब्रिटेन की मुद्रा प्रणाली पाउंड और शिलिंग में परिवर्तन की घोषणा की गई. अब तक एक पाउंड में 20 शिलिंग और हर शिलिंग में 12 पेंस होते थे. नयी व्यवस्था में एक पाउंड में 100 पेंस रखे गए.

1969 : पहली सुपरफास्ट ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस नयी दिल्ली और कोलकाता के बीच चलाई गई.

1973 : फलस्तीन के सशस्त्र समूह ब्लैक सैपटैंबर ने खारतूम में सऊदी अरब के दूतावास पर कब्जा कर लिया और वहां मौजूद राजनयिकों को बंधक बना लिया.

1994 : कनाडा के सिंगर जस्टिन बीबर का जन्म. बीबर ने बहुत छोटी उम्र में ही अपनी गायकी से दुनियाभर में अपने करोड़ों प्रशंसक बना लिए.

1998 : नौवीं पंचवर्षीय योजना का खाका जारी किया गया.

2000 : तिब्बती सूचना तंत्र ने बताया कि जनवरी में भारत चले गए करमापा लामा के अभिभावकों को चीन के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है और करमापा लामा के ऐतिहासिक स्थल को बंद कर दिया गया है. चीन ने इन दोनो बातों का खंडन किया.

2003 : पाकिस्तान में अधिकारियों ने खालिद शेख मोहम्मद को गिरफ्तार किया, जिसे अल कायदा का शीर्ष सदस्य माना जाता था और जिसने अमेरिका पर 2001 में 11 सितंबर हुए आतंकी हमले की योजना बनाई थी.

VIDEO: 1993 मुंबई बम ब्लास्ट : अबू सलेम और बाकी चार को सजा का ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
1 March In History, 1st March History, 1 March, आज का इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com