विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2023

ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया यूएई में रहने वाला भारतीय

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार मूल रूप से ओडिशा के जसपुर शहर के रहने वाले शाहजान मोहम्मद ने पिछले सप्ताह लॉटरी में 20 हजार दिरहम (4,48,885 रुपये) जीते थे.

ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की मदद के लिए आगे आया यूएई में रहने वाला भारतीय
ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई थी.
दुबई:

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धाबी में रहने वाले एक भारतीय शेफ ने लॉटरी में जीती धनराशि का एक हिस्सा ओडिशा रेल दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता के लिए दान करने का संकल्प लिया है. मीडिया में आयी खबर में यह जानकारी सामने आई है. दैनिक समाचारपत्र खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार मूल रूप से ओडिशा के जसपुर शहर के रहने वाले शाहजान मोहम्मद ने पिछले सप्ताह लॉटरी में 20 हजार दिरहम (4,48,885 रुपये) जीते थे.

ओडिशा रेल दुर्घटना के बारे में बात करते हुए मोहम्मद ने कहा, ‘‘सौभाग्य से, इस भीषण दुर्घटना में मेरा कोई परिचित व्यक्ति शामिल नहीं था. मेरे मोहल्ले के कुछ लोग हैं जो इस दुर्घटना में घायल हुए हैं. मैं सबसे पहले अपने गांव में प्रभावित लोगों की मदद करूंगा.''गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हुई थी जबकि 1,200 से अधिक लोग घायल हुए थे.

वह पुरस्कार राशि का उपयोग रेल हादसे के पीड़ितों की सहायता करने के अलावा अपने घर के निर्माण और अपने कुछ जरूरतमंद रिश्तेदारों की सहायता के लिए भी करेंगे. मोहम्मद अबू धाबी सिटी के एक होटल में शेफ का काम करते हैं और प्रति माह करीब दो हजार दिरहम कमाते हैं.

ये भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न की शिकार 13-वर्षीया नाबालिग को 24 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने की कोर्ट ने दी अनुमति

ये भी पढ़ें : ओडिशा ट्रेन हादसा: स्टेशन मास्टर समेत 5 रेलवे कर्मचारी जांच के दायरे में

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com