विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

तेलंगाना : सेल्फी लेने के चक्कर में दो छत्राओं सहित इंजीनियरिंग के पांच स्टूडेंट झील में डूबे

तेलंगाना : सेल्फी लेने के चक्कर में दो छत्राओं सहित इंजीनियरिंग के पांच स्टूडेंट झील में डूबे
  • वाग्देवी इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र धर्मसागर झील गए थे
  • झील के किनारे सेल्फी लेने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसला
  • छात्रा को बचाने के लिए झील में डूबे अन्य छात्रों की गई जान
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
वारंगल: इंजीनियरिंग कॉलेज की दो लड़कियों सहित पांच छात्र वारंगल के निकट एक जलाशय में डूब गए. पुलिस ने बताया कि बोल्लिकुंटा में वाग्देवी इंजीनियरिंग कॉलेज के छह छात्र घूमने के लिए धर्मसागर झील की ओर गए थे. तभी झील के किनारे सेल्फी लेने लगे और इसी दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह गिर गई.

छात्रा को बचाने के लिए अन्य छात्र झील में डूब गए. पांचों छात्र वारंगल के वाग्देवी अभियांत्रिकी महाविद्यालय में बीटेक फाइनल ईयर के थे.पांचों छात्रों में गहरी मित्रता थी. ये पांचों ही एक साथ धर्मसागर झील में गए. जब ये लोग सेल्फी लेने लगे तो इन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि ये किस तरह से आगे जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक, छात्रा रम्या प्रत्यूषा एक चट्टान पर बैठकर सेल्फी लेने लगी ऐसे में उसका पैर फिसल गया. वह झील के गहरे पानी में गिर गई और डूबने लगी, जिसे बचाने के लिए अन्य छात्र भी कूदे मगर सभी वहां पर फंस गए. हालांकि प्रत्यूषा को बचा लिया गया.

पुलिस के मुताबिक सभी छात्र कंप्यूटर साइंस के तीसरे वर्ष के छात्र थे. सभी की उम्र 18 साल के आसपास थी. बचावकर्मियों ने झील से उनके शव बरामद किए हैं. मृतकों की पहचान श्रव्या रेड्डी, पोलिनेनी विनुथना, कर्णे शिवसाई, पी. शिवसाई, कृष्णा और श्रीनिधि के रूप में हुई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्फी लेने में हादसा, धर्मसागर झील पर हादसा, श्रव्या रेड्डी, वाग्देवी इंजीनियरिंग कॉलेज, वारंगल, तेलंगाना खबर, Selfi Accident, Dharmsagar Lake, Girls Drown In Telangana, Warangal Distrcit, Vaagdevi Engineering College
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com