विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2023

World blood Donor Day 2023: डोनेट किया ब्लड बचाएगा किसी की लाइफ,  डोनर को भी होंगे सेहत से जुड़े कई फायदे

रक्तदान से न सिर्फ रक्त पाने वालों बल्कि ब्लड देने वालों को भी कई फायदे होते हैं. किसी की जान बचाने में योगदान मानसिक रूप से भी सुकून देने वाला अहसास है.

World blood Donor Day 2023: डोनेट किया ब्लड बचाएगा किसी की लाइफ,  डोनर को भी होंगे सेहत से जुड़े कई फायदे
रक्तदान करने के होते हैं कई फायदे.

World blood Donor Day: बीमारियों और एक्सीडेंट के कारण कभी-कभी लोगों की जान पर बन आती है और ऐसे में उनकी जिंदगी बचाने के लिए ब्लड की जरूरत होती है. समय पर ब्लड की जरूरत पूरी करने के लिए लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाता है लेकिन ब्लड डोनेशन के प्रति समाज में कई तरह की धारणाएं हैं. लोगों को लगता है कि इससे उनकी सेहत (Health) पर असर पड़ सकता है या बीमारियां हो सकती हैं. लोगों के मन से इस प्रकार की धारणाएं निकालने और रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए हर वर्ष 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे (World blood Donor Day) मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को ब्लड डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाता है. रक्तदान से जरूरतमंद व्यक्ति जिसे रक्त दिया जाता है उसकी जान तो बचती ही है, साथ ही रक्तदान करने वाले व्यक्ति को भी कई फायदे (Benefits of Blood Donation) होते हैं. आइए जानते हैं रक्तदान से दान करने वाले को होते हैं क्या क्या फायदे…

रक्तदान करने के फायदे (Benefits of Blood Donation)

हेमोक्रोमैटोसिस से बचाव (Prevent Hemochromatosis)

कभी कभी बॉडी  बहुत अधिक आयरन अवशोषित कर लेता है. इस स्थिति को हेमोक्रोमैटोसिस कहते हैं. आयरन हार्ट और लिवर जैसे अंगों के अंदर जमा होने लगता है, जिससे मधुमेह और दिल की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है. नियमित रक्तदान से हेमोक्रोमैटोसिस से बचाव संभव है.  

बढ़ती है इम्यूनिटी (Strong immunity)

हेल्थ के लिए रक्तदान बहुत फायदेमंद है. जब भी कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो रेड ब्लड सेल्स को बनाने वाले अंग पूरी शक्ति लगाकर नए सेल्स बनाने लगते हैं. इससे ब्लड प्लाज्मा में ल्यूकोसाइट्स की मात्रा बढ़ जाती है जिससे इम्यून सिस्टम मतबूत होती है.

दिल की बीमारी का खतरा कम (Reduce Heart Disease Risk)

नियमित रूप से रक्तदान करने वालों की बॉडी में आयरन बैलेंस रहता है. बॉडी में आयरन की मात्रा अधिक होने पर धमनियों में ब्लॉकेज की समस्या शुरू हो जाती है, जो आगे चल कर दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है.  

मोटा पेट और लटकती तोंद से हैं शर्मिंदा तो गुब्बारे की तरह पेट की हवा निकालने के लिए सुबह करना शुरू कीजिए ये काम

कैंसर का खतरा कम (Lower Cancer Risk)

बॉडी में बहुत अधिक आयरन से कैंसर का खतरा बढ़ने लगता है. रक्तदान से बॉडी में आयरन को बैलेंस रखने में मदद मिलती है जिससे कैंसर का खतरा कम हो सकता है.

वजन पर नियंत्रण ( Weight loss)

रक्तदान से वजन पर नियंत्रण रखने में भी मदद मिल सकती है. यह वजन घटाने के सामान्य उपायों में शामिल नहीं है.

World blood Donor Day 2023: जानिए कितने दिन में करना चाहिए रक्तदान, क्या है इसके फिजिकल और मेंटल हेल्थ के लिए फायदे 

मेंटल हेल्थ के लिए अच्छा (Good for Mental Health)

रक्तदान से फिजिकल हेल्थ को लाभ तो मिलता ही है इसे मेंटल हेल्थ के लिए भी इसे अच्छा माना गया है. किसी का जीवन बचाने में योगदान व्यक्ति को मानसिक संतोष प्रदान करता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com