विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2019

Winter Skin Care : 3 चीजों से, 3 स्टेप में आसानी से बनाएं नाइट सीरम, त्वचा पर आएगा ग्लो

Winter Skin Care : तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Home Remedies) जो आपको देगा दमकती त्वचा. तीन चीजों से मिलकर तैयार यह नुस्खा बेहतर नाइट सीरम (Natural Face Serum) बन सकता है.

Winter Skin Care : 3 चीजों से, 3 स्टेप में आसानी से बनाएं नाइट सीरम, त्वचा पर आएगा ग्लो
Winter Skin Care : तीन चीजों से मिलकर तैयार यह नुस्खा बेहतर नाइट सीरम बन सकता है.

Winter Skin Care : सर्दियों में त्वचा की देखभाल करने के लिए आप यकीनन खूब जतन करते होंगे. लेकिन फिर भी त्वचा बेजान और रुखी (Dry Skin) ही होती है. इसकी वजह है कि सर्दियों के मौसम में त्वचा को खास देखभाल (Skin Care)  की जरूरत होती है. सर्दियों के मौसम में त्वचा बेजान सी हो जाती है. तो अगर आप भी इस बात से परेशान हैं कि स्किन रुखी लगी है या त्वचा अपनी चमक खो रही है, तो बाजार में बहुत से प्रोडक्ट उपलब्ध हैं जो आपकी आपकी समस्या का समाधान कर सकते हैं. लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव (Sensitive Skin) है और आप सुंदर त्वचा नेचुरल तरीके से पाना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसा घरेलू नुस्खा (Home Remedies) जो आपको देगा दमकती त्वचा. तीन चीजों से मिलकर तैयार यह नुस्खा बेहतर नाइट सीरम (Natural Face Serum) बन सकता है. तो चलिए देखते हैं आप कैसे तैयार कर सकते हैं यह आसान सा नाइट सीरम (Homemade Night Serum) 

Remedies For Cough And Cold: खांसी, सर्दी-जुकाम से राहत दिलाएगी यह एक चीज, पढ़ें जुकाम से बचाव के 4 घरेलू नुस्खे

Attention Girls! ये हैं वो 6 काम जो पीरियड्स में नहीं करने चाहिए...

30 के पार भी नहीं होगी खूबसूरती बेजार, यूं बने रहें जवां...


सामग्री : 

1. गुलाबजल (20 ML)
2. ग्लिसरिन
3. एक नींबू

1estc92

Remedies For Winter Skin Care: बाजार से क्रीम खरीदने के बजाए घर पर बनाएं यह सीरम. 

कैसे बनाएं नाइट सीरम (How To Make Your Own Homemade Night Serum)

1. सबसे पहले गुलाबजल में 5 से 6 बूंद ग्लिसरीन डालें.
2. इनमें एक नींबू का रस डालें. ग्लिसरीन एक अच्छा मॉइश्चराइजर होता है. वहीं, गुलाबजल एक ऐस्ट्रिंजेंट है तो नींबू को नेचुरल ब्लीच के तौर पर देखा जाता है. 
3. इनको अच्छी तरह मिला लें और रात को सोते समय त्वचा पर लगाएं. (आप चाहें तो इसमें विटमिन ई के कैपसूल भी एड कर सकते हैं.)

नोट: इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपकी त्वचा ज्यादा रुखी है तो आप ग्लिसरिन की मात्रा बढ़ा लें. इस सीरम को रात में लगाएं. इसे लगाकर धूप में न निकलें.


और खबरों के लिए क्लिक करें.

Snoring: खर्राटों से हैं परेशान तो ऐसे करें इलाज, जानें क्यों आते हैं खर्राटे

Premature Ejaculation: शीघ्रपतन की समस्या को दूर करेंगे ये 8 फूड

Ashwagandha for Thyroid: क्या है थायराइड, क्यों होता है और कैसे अश्वगंधा देती है फायदा

Tips For Healthy Skin: सर्दियों में त्वचा को रखना है स्वस्थ और चमकदार, तो अपनाएं ये आसान तरीके

सेहतमंद रहना है, तो आहार में जरूर शामिल करें ये 5 जूस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com