Mysterious Dinga Dinga virus in Hindi: आए दिन किस नए वायरस की खबरों के बीच एक नए वायरस ने चिंता बढ़ा दी है. इस नए वायरस का नाम है डिंगा डिंगा वायरस (Dinga Dinga Virus). युगांडा में इस रहस्यमयी बीमारी ने हड़कंप मचा दिया है. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसा नाम है, तो आपको बता दें कि डिंगा डिंगा वायरस के लक्षणों के आधार पर इसे यह नाम दिया गया है. इस बीमारी में रोगी को एक एक अजीब सा लक्षण दिखता है. असल में "डिंगा डिंगा" (What is Dinga Dinga Disease) का मतलब होता है हिलते-डुलते हुए डांस करना.
इस बीमारी का शिकार होने वाला व्यक्ति ऐसे हिलता-डुलता रहता है, जैसे वह कोई डांस कर रहा हो. इस आर्टिकल में हम आपको इस बीमारी से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे. युगांडा के ही एक जिले में इस रहस्यमय बीमारी ने लगभग 300 लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें अधिकतर महिलाएं और लड़कियां हैं.
क्या है डिंगा डिंगा बीमारी? | What Is Mysterious Dinga Dinga virus
युगांडा में डिंगा डिंगा के कई मामले देखे गए हैं. इस बीमारी का शिकार ज्यादातर युवा हो रहे हैं. टीनएज लड़कियों और महिलाओं में डिंगा डिंगा के मामले ज्यादा देखेने को मिल रहे हैं. परेशानी का सबब यह है कि कई दूसरे वायरस की ही तरह इस वायरस का भी कारण और स्रोत (Dinga Dinga Disease Causes) पता नहीं चल पा रहा है. इस वायरस के बारे में फिलहाल अधिक जानकारी नहीं है. हालांकि युगांडा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी जांच जारी रखी है, आने वाले दिनों में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
डिंगा डिंगा के लक्षण | The Symptoms of ‘Dinga Dinga'
जैसा कि हमने आपको पहले बताया डिंगा डिंगा के लक्षण के सबसे आम लक्षणों में अजीब तरह से डांस करना है. असल में इस संक्रमण की चपेट में आने से लोगों के शरीर में अनियंत्रित कंपन होता है और चलने में मुश्किल महसूस होती है. यह देखने में ऐसा लगता है कि संक्रमित व्यक्ति डांस कर रहा है. इसी कारण से एक्सपर्ट इस बीमारी की तुलना साल 1518 में फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में फैले डांसिंग प्लेग से कर रहे हैं. डांसिंग प्लेग में भी इसी तरह के लक्षण देखे गए थे जब पीड़ित बैचेनी से नाचते हुए मर जाते थे.
इसके अलावा भी इस संक्रमण में कुछ लक्षण दिखते हैं जो ऐसे हो सकते हैं -
शरीर का अनियंत्रित कंपन : सबसे खास लक्षण हिंसक, अनैच्छिक कंपन है, जो नृत्य जैसी हरकत जैसा दिखता है. कंपन इतने गंभीर होते हैं कि चलना लगभग असंभव हो जाता है.
बुखार और कमज़ोरी : आमतौर पर तेज़ बुखार के साथ-साथ अत्यधिक कमज़ोरी और थकान की शिकायत होती है.
गतिहीनता : कंपन के कारण कुछ व्यक्तियों को लकवा या चलने में अत्यधिक कठिनाई जैसी अनुभूति होती है.
क्या डिंगा डिंगा वायरस जानलेवा है और क्या है डिंगा डिंगा का इलाज
यह खबर लिखे जाने तक किसी की मृत्यु से जुड़ी जानकारी प्राप्त नहीं हई थी. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी समय रहते चिकित्सा सहायता लेने के महत्व पर जोर दे रहे हैं. फिलहाल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य टीमों ने एंटीबायोटिक्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दवाओं का इस्तेमाल जिन मरीजों पर किया गया वे आमतौर पर एक सप्ताह के भीतर ठीक हो गए.
क्या है रोकथाम
इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए, स्वास्थ्य अधिकारी अच्छी स्वच्छता बनाए रखने, प्रभावित व्यक्तियों के संपर्क से बचने और स्थानीय स्वास्थ्य टीमों को तुरंत नए मामलों की रिपोर्ट करने की सलाह देते हैं.
1518 के डांसिंग प्लेग से हो रही तुलना
'डिंगा डिंगा' के असामान्य लक्षणों ने ऐतिहासिक घटनाओं, खास तौर पर 1518 के "डांसिंग प्लेग" से तुलना को बढ़ावा दिया है. ऐसा ही कुछ साल 1518 में भी देखने को मिला था जब फ्रांस के स्ट्रासबर्ग में सैकड़ों लोग अनियंत्रित डांसिंग मूवमेंट की चपेट में आ गए. यह कई दिनों तक जारी रहा था. उस दौरान थकावट और कुछ मामलों में मौतें भी देखी गईं थीं. हालांकि इन ऐतिहासिक घटनाओं और 'डिंगा डिंगा' के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है, लेकिन लक्षणों में समानता के चलते संदेह किया जा रहा है.
Yoga For Concentration: बच्चों की एकाग्रता बढ़ाने वाले 5 बेहतरीन योग | Watch Video
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं