विज्ञापन

प्रदूषण के डर से घर में बंद हैं, क्‍या आपका घर प्रदूषण रहित है? खतरनाक हो सकता है Indoor Air Pollution, जानें क्‍या करें

क्या घर के अंदर, बाहर का ये पॉल्यूशन असर नहीं डालता. इस मामले में एनडीटीवी ने एक्सपर्ट से दोनों तरह के पॉल्यूशन में अंतर को समझा और जाना कि अगर पॉल्यूशन बाहर है तो अंदर सेफ रहने के लिए क्या किया जा सकता है.

प्रदूषण के डर से घर में बंद हैं, क्‍या आपका घर प्रदूषण रहित है? खतरनाक हो सकता है Indoor Air Pollution, जानें क्‍या करें
जानिए इनडोर पॉल्यूशन से बचने का सही तरीका

Indoor Pollution: दिल्ली एनसीआर की फिजा में प्रदूषण का जहर घुला हुआ है. ऐसे में क्या घर के भीतर रहना सेफ है. क्या घर के अंदर, बाहर का ये पॉल्यूशन असर नहीं डालता. इस मामले में एनडीटीवी ने एक्सपर्ट से दोनों तरह के पॉल्यूशन 9Indoor Air Pollution)  में अंतर को समझा और जाना कि अगर पॉल्यूशन (Pradushan) बाहर है तो अंदर सेफ रहने के लिए क्या किया जा सकता है. एनडीटीवी ने घर के अंदर यानी कि इनडोर पॉल्यूशन पर फरीदाबाद स्थित एम्स के रेसपिरेटरी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. मानव मनचंदा से खास चर्चा की. जिसमें उन्होंने घर की हवा को शुद्ध रखने के आसान तरीकों के बारे में भी बताया.

घर के अंदर प्रदूषण से कैसे बचें? | How To Stay Safe From Indoor Pollution

घर के अंदर कैसे होता है पॉल्यूशन?

डॉ. मानव मनचंदा के मुताबिक बाहर और अंदर के पॉल्यूशन में काफी अंदर होता है. इनडोर पॉल्यूशन, आउटडोर पॉल्यूशन से काफी अलग होता है. इनडोर पॉल्यूशन तब होता है जब घर के अंदर किसी तरह के कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो. दीवारें टूटी हुई हों या फिर घर की दीवारों पर फफूंद यानी कि फंगस लगी हो.

घर के अंदर पॉल्यूशन से कैसे बचें?

डॉ. मानव मनचंदा ने कहा कि घर के अंदर पॉल्यूशन से बचने के लिए सबसे बेहतर तरीका है कि घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग करें. जो लोग एक ही कमरे में ज्यादा समय बिताते हैं, उनके लिए एयरप्यूरफायर फायदेमंद साबित हो सकते हैं. जो हवा को काफी हद तक शुद्ध रखते हैं.

Also read: Anti-Pollution Diet: पॉल्यूशन से बचना है तो डाइट में बढ़ा लें डायटीशियन के बताए इन तीन विटामिन्स की खुराक | Top foods to fight air pollution

इनडोर प्लांट्स लगाएं

डॉ. मानव मनचंदा ने कहा कि इनडोर प्लांट्स लगाकर भी पॉल्यूशन से बचा जा सकता है. बहुत से ऐसे पौधे होते हैं जो कार्बन डाइऑक्साइड का एमिशन कम करते हैं और ऑक्सीजन ज्यादा देते हैं. ऐसे प्लांट्स को घर के अंदर लगाने से घर का माहौल शुद्ध रहता है.

इन बातों का रखें खास ख्याल

डॉ. मानव मनचंदा के मुताबिक घर की दीवारों का खास ख्याल रखना जरूरी है. क्योंकि वही घर में पॉल्यूशन की बड़ी वजह बनती है. इसलिए ये ध्यान रखें कि घर की दीवारों में सीलन न हो. न ही घर की दीवारों पर फंगस जम रही हो. जिसकी वजह से सांसों की परेशानी का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए घर की दीवारों को ज्यादा से ज्यादा साफ रखें.

Delhi Air Pollution: हवा में जहर, AQI 500 के पार, डॉक्‍टर से जानें कैसे रखें फेफड़ों को मजबूत, क्‍या है सही डाइट व योग

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com