विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Botox Injections - Botulinum Toxin: क्या होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट..? जानिए इसके फायदे और नुकसान

बोटॉक्स ट्रीटमेंट आज काफी पॉपुलर हो गया है देश और दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढ़ रही है. 40 की उम्र के बाद लोग जवां दिखने के लिए ये ट्रीटमेंट कराते हैं, खासकर महिलाओं में इसका क्रेज अधिक है.

Botox Injections - Botulinum Toxin: क्या होता है बोटॉक्स ट्रीटमेंट..? जानिए इसके फायदे और नुकसान
बोटॉक्स ट्रीटमेंट आज काफी पॉपुलर हो गया है

क्‍या बोटॉक्स विषाक्त यानी जहरिला है, बोटॉक्स कैसे काम करता है, क्या आप बोटॉक्स से बोटुलिज़्म प्राप्त कर सकते हैं, बोटॉक्स इंजेक्शन कहां लगाया जाता है? इस तरह के सवाल बोटॉक्‍स के बारे में अक्‍सर पूछे जाते हैं. हर कोई खूबसूरत और जवां दिखना चाहते हैं, इसके लिए लोग एक्सरसाइज और डाइट जैसे रूटीन फॉलो करते हैं, विशेषज्ञों से राय लेते हैं और वो सब कुछ करते है जो बताया जाता है. हालांकि कुछ लोग इसके लिए स्किन ट्रीटमेंट (Skin Treatment) का भी सहारा लेते हैं. बोटॉक्स ट्रीटमेंट आज काफी पॉपुलर हो गया है देश और दुनिया में तेजी से इसकी मांग बढ़ रही है. 40 की उम्र के बाद लोग जवां दिखने के लिए ये ट्रीटमेंट कराते हैं. हालांकि इसके कई नुकसान भी है. आइए जानते हैं कि बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या है और इससे जुड़े फायदे और नुकसान क्या होते हैं.

बोटॉक्स ट्रीटमेंट से होते है ये फायदे, जान लें साइड इफेक्ट्स | What is Botox Treatment 

बोटॉक्स ट्रीटमेंट क्या होता है (What is Botox Treatment)

बोटॉक्स एक तरह की मेडिसिन है, जो त्वचा को जवां बनाए रखने में सहायता करती है. फेस पर जहां झुर्रियां होती हैं उस भाग में बॉटुलिनम इंजेक्शन के डोज लगाए जाते हैं जिससे चेहरे के मसल्स रिलैक्स हो जाते हैं. दरअसल मसल्स के सिकुड़ जाने से चेहरे पर झुर्रियां आती हैं, यह ट्रीटमेंट झुर्रियों को रोकने का काम करता है, इस पूरी प्रक्रिया को बोटॉक्स ट्रीटमेंट कहा जाता है.

किडनी खराब होने पर शरीर में दिखते हैं ये 10 लक्षण, किडनी रोगों के इन संकेतों को आज ही जान लें

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के फायदे (How Do You Get the Full Benefits of Botox?)

  • बोटोक्स, दरअसल एक प्रोटीन डेरिवेटिव होता है जो त्वचा में प्रवेश कर मांसपेशियों को आराम देता है. इससे एजिंग इफेक्ट्स धीरे-धीरे गायब होते हैं.
  • इस ट्रीटमेंट के करने से आंखें ब्रॉड और ब्राइटर दिखने लगती हैं.
  • होंठों को शेप देने या होंठों को हाइलाइट कराने के लिए भी बोटॉक्स का सहारा लिया जाता है.

बार-बार मुंह सूखना, जीभ में जलन या छाले इस खतरनाक बीमारी के लक्षण, समय रहते हो जाएं अलर्ट


बोटॉक्स ट्रीटमेंट के नुकसान (Possible side effects and complications)

  • आमतौर पर बोटॉक्स इंजेक्शन को सेफ माना जाता है, लेकिन बोटॉक्स के कारण दर्द, सूजन और जहां इंजेक्शन लगाया गया हो वहां निशान हो सकता है.
  • कुछ मामलों में सिरदर्द, बुखार जैसे लक्षण हो सकते हैं.
  • पलकों या आईब्रो में गड़बड़ हो सकती है.
  • प्रेगनेंट महिलाओं और ब्रेस्ट फीडिंग कराने वाली मांओं को बोटॉक्स नहीं करने की सलाह दी जाती है.

How To Refresh Tired Feet: पैरों की थकान हटाने के लिए 4 बेस्ट तरीके, इन घरेलू उपायों से मिलेदा तुरंत आराम

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
What Is Botox Treatment, बोटॉक्स ट्रीटमेंट के फायदे और नुकसान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com