विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2020

बदन दर्द को हल्के में न लें, हो सकते हैं ये गंभीर रोग, यहां है घरेलू उपाय

क्‍या आपको अक्‍सर बदन दर्द की शिकायत रहती है. ऑफिस में शाम होते-होते आप बहुत ही थका हुआ महसूस करने लगते हैं... अक्‍सर इसके पीछे की वजह दिन भर की थकान मानी जाती है और लोग बदन दर्द की टेबलेट कही जाने वाली कोई दवा लेकर इसे अनदेखा कर देते हैं. तो क्‍या आप भी थोड़े-थोड़े दिनों में बुखार और बदन दर्द की दवा लेते हैं या शरीर दर्द की दवा आपके बैग में हमेशा रहती है.

बदन दर्द को हल्के में न लें, हो सकते हैं ये गंभीर रोग, यहां है घरेलू उपाय

क्‍या आपको अक्‍सर बदन दर्द की शिकायत रहती है. ऑफिस में शाम होते-होते आप बहुत ही थका हुआ महसूस करने लगते हैं... अक्‍सर इसके पीछे की वजह दिन भर की थकान मानी जाती है और लोग बदन दर्द की टेबलेट कही जाने वाली कोई दवा लेकर इसे अनदेखा कर देते हैं. तो क्‍या आप भी थोड़े-थोड़े दिनों में बुखार और बदन दर्द की दवा लेते हैं या शरीर दर्द की दवा आपके बैग में हमेशा रहती है. लेकिन क्‍या आप जानते हैं क‍ि गैस के कारण बदन दर्द हो सकता है! कई बार नींद के बाद शरीर में दर्द होता है... तो क्‍या आप भी जानना चाहते हैं क‍ि पूरे शरीर में दर्द क्यों होता है या फुल बॉडी में पेन का इलाज क्‍या है... इससे पहले आपको यह समझने की जरूरत है क‍ि बदन में दर्द होता क्‍यों है और इसका कारण क्‍या हो सकता है. हममें से ज्‍यादातर लोग बदन दर्द को काम का बोझ या दिनभर की थकान मानकर छोड़ देते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि अगर बार-बार होने वाला बदन दर्द कई गंभीर बीमारियों की तरफ इशारा कर सकता है. 

Valentine's Week Days List: 7 फरवरी को Rose Day और 13 को है Kiss Day, यहां है पूरी Date Sheet, जानें वेलेंटाइन वीक के Gift Ideas

क्‍यों होता है बदन दर्द, क्‍या हैं कारण, कैसे करें बदन दर्द का घरेलू उपचार (Body Aches: Causes and Treatment For Body Aches and Pains) 

क्‍यों होता है बदन दर्द या शरीर में दर्द होने के कारण क्‍या हैं (Body Aches: Possible Causes)

बदन दर्द के कई कारण हो सकते हैं. अगर आपको बदन में दर्द कभी-कभी होता है और यह आराम करने पर चला जाता है तो हो सकता है कि यह उतनी चिंता की बात न हो, लेकिन इसकी शिकायत बार-बार होने पर आपको कुछ बातों का ध्‍यान देने की जरूरत है. अगर आप भी सोच रहे हैं क‍ि बदन में दर्द क्‍यों होता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे के संभावित कारण- 

- फ्लू होना. 
- थायरॉइड भी शरीर में थकान महसूस होने की वजह हो सकता है.
- ब्‍लड प्रेशर का सामान्‍य न होना.
- बॉडी में दर्द का एक कारण तनाव भी हो सकता है. 
- विटामिन डी की कमी भी बदन दर्द का कारण हो सकती है. 
- ज्यादा देर बैठने का काम करना. 
- गलत तरीके से वजन उठाना. 
- बहुत ज्‍यादा व्‍यायाम करना.

Mallika Sherawat 43 की उम्र में भी लगती हैं 23 की, एक्ट्रेस ने बताया अपनी फिटनेस का राज! मल्लिका शेरावत लेती हैं ये डाइट

बार-बार बदन दर्द होने पर क्‍या करें (What Does It Mean When Your Whole Body Aches)

यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि आपको बदन दर्द कितने अंतराल पर हो रहा है. अगर बदन दर्द आराम करने पर खुद ठीक होता है तो आपको चिंता की बात नहीं, लेकिन अगर यह ठीक नहीं हो रहा है तो अपने डॉक्‍टर से इस बारे में बात करें. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें. बदन दर्द की दवा खुद से लेना कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है. हां, बदन दर्द से राहत के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. चलिए एक नजर देखते हैं बदन दर्द कम करने के घरेलू उपायों को- 

क्या पीरियड के दौरान सेक्स सही है या ग़लत? डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या नहीं

Jeera And Jaggery Water: खाली पेट गुड़ और जीरे का पानी पीने से होंते हैं जबरदस्त फायदे, कमर दर्द, सिरदर्द से मिलेगा छुटकारा!

jrgl5i28

Home Remedies For Body Pain: आहार में व‍िटामिन डी का से भरपूर चीजें शामिल करें. Photo Credit: iStock

बदन दर्द से बचने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Body Pain)


- दर्द वाली जगह पर अदरक के रस का लेप फायदेमंद हो सकता है. 
- बदन दर्द होने पर हल्‍दी वाला दूध मददगार होता है. 
- बदन दर्द होने पर आप बादाम के तेल से म‍ालिश ले सकते हैं. 
- बदन दर्द होने पर सिकाई का सहारा भी ले सकते हैं. 
- अपने आहार को संतुलित करें. 
- आहार में व‍िटामिन डी का से भरपूर चीजें शामिल करें. 
- डाइट में चेरी को शामिल करें. चेरी में पोटेशियम और मैग्निशियम होता है, बदन दर्द में राहत दिला सकता है.
- मैग्निशियम तो प्राकृतिक पेनकिलर का काम करता है.  तो ऐसे आहार खाएं जो मैग्‍न‍िश‍ियम से भरपूर हों. 
- पोटिशियम भी बदन दर्द से राहत दिला सकता है. इसके लिए केले का सेवन अच्‍छा रहेगा.

(अस्वीकरण : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें. एनडीटीवी इस जानकारी की प्रमाणिकता की जिम्मेदारी नहीं लेता.)

और खबरों के लिए क्लिक करें.

ये 4 बीज तेजी से घटाएंगे आपका वजन, इन कमाल के सुपर सीड्स से मोटापा भी होगा कम!

क्‍या है लाइम रोग, इसके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय

दांत साफ करने और दांतों का पीलापन दूर करने के घरेलू उपाय

डायब‍िटीज, ब्‍लड शुगर लेवल को कंट्रोल कर वजन घटाने में मदद करेंगे ये 4 जूस...

फूले हुए पेट को करना है अंदर, तो पिएं ये 3 तरह के जूस, जल्द मिलेगा मोटापे से छुटकारा

वजन कम करने और घटाने के आसान उपाय तलाश रहे हैं? पहले छोड़ें ये 5 आदतें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com