विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2020

World Cancer Day 2020: क्या इन 4 चीजों से होता है कैंसर? 

World Cancer Day 2020: कैंसर को लेकर हमारे दिमाग में तरह-तरह की बातें होती हैं. कैंसर कैसे होता है? क्या खाने से होता है कैंसर? आपके मन में भी ये सवाल आए होगें. अक्सर सुनने में आता है कि कैंसर प्लास्टिक (Plastic) का इस्तेमाल करने से होता है.

World Cancer Day 2020: क्या इन 4 चीजों से होता है कैंसर? 
World Cancer Day 2020: कैंसर कैसे होता है इसके बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है!

World Cancer Day 2020: कैंसर को लेकर हमारे दिमाग में तरह-तरह की बातें होती हैं. कैंसर कैसे होता है? क्या खाने से होता है कैंसर? आपके मन में भी ये सवाल आए होगें. अक्सर सुनने में आता है कि कैंसर प्लास्टिक (Plastic) का इस्तेमाल करने से होता है. तो कुछ कहते हैं कि मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल भी कैंसर का शिकार बना सकता है. कई लोग तो यहां तक कहते हैं कि आर्टिफिशियल स्वीटनर्स (Artificial Sweeteners) से कैंसर होने का खतरा रहता है. तो क्या ये सब सही हैं? क्या वाकई इन सभी चीजों से कैंसर (Cancer Causes) होता है, या कैंसर होने का कोई और कारण है. अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में हम कई खाद्य पदार्थों का सेवन करते हैं. कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन जाती हैं. वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) पर जानिए आखिर कैंसर होने के लिए किन चीजों को जिम्मेदार मानते हैं लोग और क्या है इसकी सच्चाई...

World Cancer Day 2020: भारत में फैलने वाले ये हैं तीन सबसे कॉमन कैंसर और जानें इस साल की थीम

इन 4 चीजों से होता है कैंसर? (What causes cancer?)

1. प्लास्टिक प्रोडक्ट

हमार रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसी चीजें हैं जो प्लास्टिक के रूप में मौजूद है. चाहे वह पानी पीने की बोतल हो या सब्जी रखने वाला प्लास्टिक, लोग यह भी मानते हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा हो सकता है. क्या वाकई प्लाटिक में खाने या इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा होता है. इस बात को साबित करने के लिए भी अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं.  

World Cancer Day 2020: कैंसर को लेकर फैली हैं ये 10 अफवाहें, एक्सपर्ट से जानें क्या है सच और क्या है झूठ

ga3eqf38World Cancer Day 2020: कैंसर के लिए कई लोग प्लास्टिक को मानते हैं जिम्मेदार!

2. आर्टिफिशियल स्वीटनर्स

खान-पान की इतनी सारी वैरायटी हो गई हैं कि पहचानना मुश्किल है कि किस चीज में क्या और कैसे मिला है. कई लोगों का कहना है कि आर्टिफिशियल स्वीटनर्स का इस्तेमाल करने से कैंसर का खतरा हो सकता है. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक किसी शोध या संस्था ने नहीं की है कि वाकई आर्टिफिशियल स्वीटनर्स से कैंसर का खतरा होता है.

Shatavari: क्या हैं सेक्स पावर बढ़ाने के लि‍ए मशहूर शतावरी के फायदे और नुकसान...

3. मीट से होता है कैंसर!

कैंसर को लेकर इस तरह की बातें सामने आती हैं कि मीट खाने से कैंसर होता है. सुनने में ये बातें भले ही हैरान करने वाली हों लेकिन कई लोग इस चीज को मानते हैं कि अगर आप मीट खाते हैं तो आप कैंसर का शिकार हो सकते हैं. इस बात के भी अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं.

World Cancer Day 2020: बायोप्सी क्या है, कब करते हैं Biopsy, कैसे करते हैं और क्यों करते हैं बायोप्सी

tij2b6nWorld Cancer Day 2020: वर्ल्ड कैंसर डे पर जानें किस चीज से होता है कैंसर!

4. मोबाईल फोन

 मोबाईल फोन हमारी दैनिक जरूरतों में से एक हो गया है. हम खाना खाते हुए हों या सोते हुए मोबाइल फोन को खूद से दूर नहीं करते हैं. ऐसे में मोबाईल से कैंसर होने की बाते सुनने से हम जरूर एक बार सोचेंगे. कई लोगों का कहना है कि मोबाईल फोन से कैंसर होता है. 

World Cancer Day 2020: क्यों होता है कैंसर, कैसे पहचानें कैंसर के लक्षण और क्या है इसका इलाज और उपाय

क्या वाकई इन 4 चीजों से फैलता है कैंसर और कैंसर से जुड़े कई और मिथ्स के जवाब जानने के लिए देखें वीडियो-

और खबरों के लिए क्लिक करें 

World Cancer Day 2020: बच्चे भी होते हैं कैंसर का शिकार, जानें बच्चों में होने वाले 6 कैंसर और उनके लक्षण 

Chicken With Milk: चिकन के साथ भूलकर भी न खाएं ये 3 चीजें, भुगतने पड़ सकते हैं गंभीर नुकसान!

अगर आप जल्दी थक जाते हैं, ज्यादा नींद आती है, तो आपका स्टेमिना है कम! जानें स्टेमिना बढ़ाने के उपाय

आपकी इन गलतियों से जवानी में ही आने लगता है बुढ़ापा, आप भी करते हैं ये काम तो हो जाएं सावधान!

काला जीरा वजन कम करने में कर सकता है दवा का काम, पेट की चर्बी घटाने के साथ जानें और भी कई फायदे!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com