विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2018

हर तीसरे बच्चे को नहीं म‍िलता समय पर स्तनपान, बढ़ता है मौत का जोख‍िम...

स्तनपान सभी बच्चों को जीवन की सबसे स्वस्थ शुरुआत देता है. यह मस्तिष्क के विकास को उत्तेजित करता है

हर तीसरे बच्चे को नहीं म‍िलता समय पर स्तनपान, बढ़ता है मौत का जोख‍िम...
नई दिल्ली:

दुनिया भर में अनुमानित 7.8 करोड़ शिशु यानी हर पांच में से तीन शिशुओं को जन्म लेने के बाद शुरुआती प्रथम घंटे में स्तनपान नहीं कराया जाता है, जो उन्हें मौत और रोगों के उच्च जोखिम की ओर ले जा सकता है. Breastfeeding Week 2018 के मौके पर हम दे बता रहे हैं आपको इसके बारे में. साथ ही इससे शिशुओं में उच्च शारीरिक और मानसिक विकास मानकों को पूरा करने की संभावनाएं कम हो जाती हैं. भारत ने हालांकि 2005-15 के एक दशक के भीतर कुछ प्रगति की है और जन्म के प्रथम घंटे में स्तनपान का आंकड़ा दोगुना हो गया है. लेकिन देश में सीजेरियन से पैदा होने वाले नवजात बच्चों के बीच स्तनपान की प्रक्रिया में काफी कमी पाई गई. 

ब्रेड और फ्रोजन फूड नहीं है नुकसानदायक...इन 6 मिथकों को जरूर जान लें..

रपट के अनुसार, भारत का आंकड़ा इस तथ्य को इंगित करता है कि जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराने की प्रक्रिया भारत में लगभग दोगुनी हो गई है, जो 2005 में 23.1 प्रतिशत थी और बढ़कर 2015 में 41.5 प्रतिशत हो गई.

इन 6 तरह के कॉन्‍ट्रासेप्टिव के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए

जिन बच्चों को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान नहीं कराया जाता है, उनमें मृत्यु दर का जोखिम 33 प्रतिशत अधिक होता है. भारत इस चुनौती का सामना कर रहा है कि स्तनपान समय से शुरू हो और बच्चों को जन्म के प्रथम छह महीनों में केवल स्तनपान ही कराया जाए. 

पीलिया: कारण और लक्षण, जो आपको जानने जरूर चाहिए

भारत में यूनिसेफ की प्रतिनिधि यास्मीन अली हक ने कहा, "स्तनपान सभी बच्चों को जीवन की सबसे स्वस्थ शुरुआत देता है. यह मस्तिष्क के विकास को उत्तेजित करता है, उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देता है और उन्हें आगे पुरानी रोगों से बचाने में मदद करता है." 

और खबरों के लि‍ए क्ल‍िक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बच्चे को नहीं पिला पा रहीं अपना दूध? Mothers Milk Bank से लें मदद...
हर तीसरे बच्चे को नहीं म‍िलता समय पर स्तनपान, बढ़ता है मौत का जोख‍िम...
World Breastfeeding Week 2019: Top 8 Reasons Why You May Be Unable To Breastfeed Your Child
Next Article
World Breastfeeding Week 2019: बच्‍चे को नहीं पिला पा रही हैं दूध…तो ये हो सकती हैं वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com