World Diabetes Day 2024: डायबिटीज को समय रहते अगर काबू में न किया जाए तो यह आंखों और ब्रेन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है. यह जानकारी गुरुवार को विशेषज्ञों ने एक अध्ययन के आधार पर दी. द लांसेट में प्रकाशित एक नए अध्ययन में विशेषज्ञों की तरफ से बताया गया है कि 2022 में भारत में लगभग 212 मिलियन लोग डायबिटिज से पीड़ित थे. यह आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है.
डायबिटीज एक ऐसी स्थिति है जिसमें इंसुलिन हार्मोन की कमी के कारण ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है. डायबिटीज के रोगियों के खून में अनियंत्रित शुगर की मात्रा के कारण उनके अनेक अंगों में समस्याएं पैदा होना शुरू हो जाती हैं. सर गंगा राम अस्पताल एवं दिल्ली आई सेंटर के वरिष्ठ कॉर्निया, मोतियाबिंद एवं रिफ्रैक्टरी सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. इकेदा लाल ने इस विषय पर बताया, "अनकंट्रोल डायबिटीज आंखों पर विनाशकारी प्रभाव डाल सकता है, जिससे डायबिटिक रेटिनोपैथी जैसी स्थिति पैदा हो सकती है."
इस बीमारी का समय पर पता लगाना बहुत जरूरी:
इस स्थिति में प्रायः शुरुआत में कोई लक्षण नहीं दिखते, जिससे इस बीमारी से ग्रसित लोगों में नियमित जांच बहुत जरूरी हो जाती है. लाल ने आगे कहा, "हाई ब्लड शुगर लेवल रेटिना की नाजुक ब्लड वेसल्स को नुकसान पहुंचाता है, जिसका इलाज न किए जाने पर हमारी देखने की क्षमता को नुकसान होता है. इस बीमारी का समय पर पता लगाना बहुत जरूरी है. कंट्रोल आई टेस्ट से सूक्ष्म बदलावों को बढ़ने से पहले ही पकड़ा जा सकता है."
डायबिटीज कंट्रोल रखकर आंखों की सुरक्षित रखा जा सकता है:
डायबिटीज रोग के नियंत्रण और आंख की रोशनी की सुरक्षा एक साथ चलते हैं, जिससे लंबे समय तक आंखों को बचाया जा सकता है. समय पर कंट्रोल कर लेने से रोगियों को अपनी आंखों की रोशनी और लाइफ क्वालिटी बनाए रखने में मदद मिल सकती है.
इसके अलावा, अनकंट्रोल डायबिटीज रोगियों में कई न्यूरोलॉजिकल स्थितियों को भी जन्म देता है. एस्टर आरवी अस्पताल में न्यूरोलॉजी की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सौम्या एम ने बताया, "डायबिटज से पीड़ित शख्स में ब्रेन रिलेटेड दिक्कतें स्ट्रोक, डिमेंशिया (मेमोरी में गड़बड़ी, डेली लाइफ एक्टिविटीज को करने की क्षमता में कमी ), अनकंट्रोल ब्लड शुगर लेवल के कारण इम्यूनिटी में कमी के कारण संक्रमण या फिर मिर्गी के दौरों के रूप में दिखती हैं."
ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखना जरूरी:
विशेषज्ञ की मानें तो ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रखने के उपाय करके इन सभी बीमारियों को रोका जा सकता है. गुरुवार को दक्षिण पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद ने कहा, "उपचार न की गई और अनकंट्रोल डायबिटीज के रिजल्ट में हार्ट अटैक, स्ट्रोक, किडनी के फेल होने, अंधापन और एम्प्यूटेशन भी शामिल हैं."
वाजेद ने आगे कहा, "ये जटिलताएं न केवल व्यक्तियों और परिवारों पर भावनात्मक और वित्तीय बोझ डालती हैं, बल्कि हेल्थ सर्विस सिस्टम पर भी वित्तीय दबाव डालती हैं." उन्होंने सभी देशों से डायबिटीज रोगियों की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए सामूहिक रूप से काम करने का आग्रह किया.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं