Coronil and Swasari For COVID-19: योग गुरु स्वामी रामदेव (Baba Ramdev) ने कोरोनावायरस की दवा 'कोरोनिल' (Coronil) को मंगलवार को बाजार में उतारा. बाबा रामदेव ने इस दवा में मौजूद सभी अवयवों के बारे में भी पूरी जानकारी दी. बाबा ने दावा किया कि आयुर्वेद पद्धति से जड़ी बूटियों (Herbs in Coronil) के गहन अध्ययन और शोध के बाद इस दवा को तैयार किया गया है और यह दवा सौ फीसदी मरीजों को फायदा पहुंचा रही है. लेकिन ट्विटर पर लोग हैं कि वे इस बात पर अपने अलग ही रिएक्शन दे रहे हैं. पतंजलि के संस्थापक योगगुरु रामदेव (Ramdev) ने कहा कि दवा का नाम 'कोरोनिल और श्वासरि' है. इसे देशभर में 280 मरीजों पर ट्रायल और रिसर्च करके विकसित किया गया है. COVID-19 के किसी भी वैकल्पिक इलाज का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, यहां तक कि कई देशों द्वारा टीकों का परीक्षण किया जा रहा है.
दवा को लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'हमने योग के दम पर कोरोना मरीजों को ठीक होते देखा था और अब आयुर्वेद के जरिए भी लोगों को स्वस्थ्य किया है.' उन्होंने कहा 'क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल में पतंजलि ने एविडेंस पर आधारित रिसर्च पहले भी की है.'
We've prepared the first Ayurvedic-clinically controlled, research, evidence & trial based medicine for COVID19. We conducted a clinical case study&clinical controlled trial, and found 69% patients recovered in 3 days & 100% patients recovered in 7 days: Yog Guru Ramdev, Haridwar pic.twitter.com/QFQSVF0JIh
— ANI (@ANI) June 23, 2020
Launch of first and foremost evidence-based ayurvedic medicine for Covid-19@yogrishiramdev @Ach_Balkrishna #Patanjali #आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि pic.twitter.com/sjSWq5X0vS
— Patanjali Dairy (@PatanjaliDairy) June 23, 2020
इसके बाद से ट्विटर पर #Coronil ट्रेंड कर रहा है. लोगों ने बाबा रामदेव को पतंजली की इस कामियाबी पर अपनी तरह से सलाम किया है.
ट्विटर पर कोरोनिल से जुड़े मिम्स खूब साझा किए जा रहे हैं.
People going #patanjali store
— SURYA SAHARAN (@Suryasaharan) June 23, 2020
For #CORONIL pic.twitter.com/2UnReGBOAZ
आयुर्वेद में मिली इस सफलता और बाबा रामदेव के दावे के बाद से लोगों ने इसके डब्ल्यूएचओ और वैज्ञानिकों को शामिल करते हुए मिम्स बनाए.
#Patanjali launched #CORONIL ...
— MemeRaja (@Memecreato) June 23, 2020
Scientists to Baba Ramdev: pic.twitter.com/ZpikPrjPyR
लोग इसे सम्मान के तौर पर ले रहे हैं कि भारत के आयुर्वेद को दुनिया अब सलाम करेगी.
#BabaRamdev after #Patanjali released #CORONIL to cure corona pic.twitter.com/Ue6wmmDzZh
— Sir_FoD ???????? (@beingGyan) June 23, 2020
ट्विटर पर लोगों ने अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कुछ गुद्गुदा देने वाले मिम्स बनाएं. इस मिम में डब्ल्यूएचओ और वैज्ञानिकों को कैसा लग रहा होगा उसी पर चुटकी ली गई है...
#patanjali invented #CORONIL
— lord_macaulay_asli_wale???????? (@V1vekSingh) June 23, 2020
Meanwhile WHO and scientists to Ramdev - pic.twitter.com/ZTmWflNPA5
#आयुर्वेदविजय_कोरोनिल_श्वासारि
— Vishal (@vishal_saini_vs) June 23, 2020
Trump to Modi ji after #Patanjali 's launching event of #CORONIL... pic.twitter.com/NCg3PJN2Pq
रामदेव ने दावा किया, "हमने इन दवाओं के दो ट्रायल किए हैं. इसमें हमने 280 मरीजों को शामिल किया और 100 प्रतिशत मरीज रिकवर हो गए. हम कोरोना और उसकी जटितलाओं को काबू करने में सक्षम रहे. इसके साथ सभी जरूरी क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल किए गए." उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट में जयपुर की निम्स यूनिवर्सिटी उनके साझेदार है.