विज्ञापन

Thyroid Cancer Month 2025: किन्हें होता है थायराइड कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा, जानें क्या हैं लक्षण 

Thyroid Cancer month 2025:  हर साल सितंबर के महीने में थायराइड कैंसर अवेयरनेस मंथ मनाया जाता है. आइए ऐसे में जानते हैं इसके लक्षण के बारे में

Thyroid Cancer Month 2025: किन्हें होता है थायराइड कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा, जानें क्या हैं लक्षण 
Thyroid Cancer Month के बारे में जानें.

Thyroid Cancer month 2025: थायराइड कैंसर अवेयरनेस मंथ हर साल सितंबर में दुनिया भर में मनाया जाता है. यह महीना थायराइड कैंसर, इसके लक्षणों और समय रहते इसका पता लगाने के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य इस बीमारी से प्रभावित लोगों के लिए रिसर्च और सहायता को बढ़ावा देना है. आइए ऐसे में जानते हैं, थायराइड कैंसर के लक्षणों के बारे में और किन्हें है सबसे ज्यादा खतरा?

थायराइड कैंसर अवेयरनेस मंथ कब से मनाया जा रहा है  (When is Thyroid Cancer month 2025 celebrated)

थायराइड कैंसर अवेयरनेस मंथ 2025 हर साल सितंबर में मनाया जाता है. बता दें, इस मंथ की शुरुआत साल 2003 से की गई थी. वहीं वर्ल्ड थायराइड दिवस हर साल 25 मई को मनाया जाता है.

थायरॉइड कैंसर अवेयरनेस मंथ का महत्व  (Importance of Thyroid Cancer month 2025 celebrated)

सितंबर में मनाया जाने वाला थायराइड कैंसर अवेयरनेस मंथ इस बीमारी के बारे में लोगों को शिक्षित करने, समय रहते पता लगाने को बढ़ावा देने और प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए महत्वपूर्ण है. बता दें, आज के समय में ज्यादातर थायराइड कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं, ऐसे में ये दिन लोगों को बताने के लिए है काफी महत्व रखता है कि उन्हें अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है.

थायरॉइड कैंसर से जुड़ फैक्ट्स (Facts of Thyroid Cancer)

संयुक्त राज्य अमेरिका में, हर साल लगभग 44,000 लोगों में थायरॉयड कैंसर का निदान किया जाता है. बता दें, वैश्विक स्तर पर, 2020 में लगभग 586,000 मामले सामने आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थायराइड कैंसर से पीड़ित लोगों को संख्या में बढ़ोतरी देखी जा ही है.

किसे हैं थायइरॉड कैंसर का खतरा (Who is at risk of thyroid cancer?)

वैसे तो थायराइड कैंसर किसी को भी हो सकता है, लेकिन कुछ लोगों को इसका खतरा ज्यादा होता है.  इसमें महिलाएं, थायरॉइड कैंसर या कुछ आनुवंशिक सिंड्रोम वाले परिवार के इतिहास वाले लोग और विकिरण (Radiation) के संपर्क में आने वाले लोग शामिल हैं, खास तौर पर बचपन में. उम्र भी एक भूमिका निभाती है, 40 और 50 की उम्र वाली महिलाओं और 60 और 70 की उम्र वाले पुरुषों में इसका निदान ज्यादा होता है.

ये भी पढ़ें- हर रोज सुबह खाली पेट कर लीजिए करी पत्तों का सेवन, उसके बाद जो होगा वो आप सोच भी नहीं सकते

थायराइड कैंसर के लक्षण (Symptoms of thyroid cancer)

थायरॉयड कैंसर के लक्षणों में गर्दन में गांठ या सूजन, निगलने या सांस लेने में कठिनाई, आवाज में बदलाव (स्वर बैठना) और लगातार खांसी शामिल हो सकती है. इसके अलावा कुछ व्यक्तियों को गर्दन या गले में दर्द का अनुभव हो सकता है, या गले में भारीपन महसूस हो सकता है.

थायराइड कैंसर के कारण (Cause of thyroid cancer)

थायरॉयड कैंसर थायरॉयड कोशिकाओं में डीएनए परिवर्तन के कारण होता है, जिससे वे अनियंत्रित रूप से बढ़ने और गुणा करने लगते हैं, जिससे ट्यूमर बन जाता है. हालांकि इन डीएनए परिवर्तनों का सटीक कारण अक्सर अज्ञात होता है, लेकिन कुछ कारक थायरॉयड कैंसर के विकास के जोखिम को बढ़ा सकते हैं.

Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com