विटामिन डी हमारे शरीर के लिए काफी जरूरी है. इससे हमारे शरीर को काफी उर्जा मिलती है जिससे हमारा शरीर सुचारू ढंग से काम करता है. सूर्य की किरणों को विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है. वहीं सूर्य की किरणों के अलावा कई ऐसे फूड भी हैं जो शरीर में विटामिन डी बनाते हैं और शरीर को प्रयाप्त उर्जा देते हैं. बता दें कि विटामिन डी हमारे शरीर को सुचारू ढंग से काम करने में काफी मदद करता है.विटामिन डी खाए गए फूड से कैल्शियम के अवशोषण में मदद करता है. इसके साथ ही ये हड्डियों और दांतों के लिए भी काफी फायदेमंद है. विटामिन डी के कारण हमारा इम्यून और नर्वस सिस्टम सुचारू ढंग से काम करता है. इसके साथ ही ये डीप्रेसन से भी निजाद दिलाता है. विटामिन डी की मदद से शरीर को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत भी मिलती है.
विटामिन डी की कमी आज की तारीख में बहुत आम हो चुकी है लेकिन ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. विटामिन डी की कमी के कई लक्षण हो सकते हैं. विटामिन डी की कमी सिर्फ आपके स्वास्थ्य को ही नहीं बल्कि आपकी स्किन को भी प्रभावित कर सकती है. अगर आपके शरीर में विटामिन डी की कमी होगी तो इसके लक्षण आपकी त्वचा पर भी दिखाई देने लगेंगे.
विटामिन डी की कमी के कुछ अन्य लक्षण-
हड्डियों का खराब होना
घावों का धीमा उपचार
लगातार थकान होना
बाल झड़ना
बार बार बीमार पड़ना
डिप्रेशन
मांसपेशियों में दर्द
जानिए क्या है स्किन पर विटामिन डी की कमी के लक्षण
1. स्किन पर रैशेज
शरीर में विटामिन डी की कमी से आपकी स्किन ड्राई, रेड और खुजलीदार हो सकती है. इससे बचने के लिए शरीर में विटामिन डी का होना बेहद जरूरी है. विटामिन डी आपको स्किन की ऐसी समस्याओं से जल्द निजाद दिलाएगा. विटामिन डी एक्जिमा की बीमारियों को खत्म करने के लिए भी काफी फायदेमंद है. बता दें कि एक्जिमा स्किन से जुड़ी एक बीमारी होती है जिसमें आपका स्कीन ड्राई और खुजलीदार हो जाती है
2. मुंहासे
विटामिन डी के कमी के कारण ब्रेकआउट हो सकता है. बता दें कि विटामिन डी के एंटीऑक्सीडेंट गुण मुंहासे को रोकने में मदद करते हैं. विटामिन डी की कमी के कारण हार्मोन में परिवर्तन भी मुंहासे का कारण बन सकते हैं. अगर आप इससे निजाद पाना चाहते हैं तो रोजाना सूर्य की किरणों से विटामिन डी लें या फिर ऐसे खाने का सेवन करें जिससे आपके शरीर को विटामिन डी मिले.
3. स्किन एजिंग
विटामिन डी की कमी के कारण आपकी स्किन खराब हो सकती है और आप बूढ़े दिख सकते हैं. विटामिन डी की कमी के कारण आप बहुत जल्द बूढ़े दिखने लगेंगे. एजिंग के कारण शरीर में विटामिन डी बनना बंद हो जाता है. ऐसे में अगर आप इससे निजाद पाना चाहते हैं तो शरीर को प्रयाप्त विटामिन डी दें.
विटामिन डी के स्रोत
जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि सूर्य की किरणें विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत है. वहीं इसके अलावा कुछ ऐसे फूड भी है जो शरीर को विटामिन डी देते हैं. शरीर को विटीमिन डी देने के लिए आप संतरे का जूस, दलिया, गाय का दूध, मशरूम और अंडे का सेवन कर सकते हैं. इससे आपके शरीर को प्रयाप्त विटामिन डी मिलेगा और आपका शरीर सुचारू ढंग से काम करेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं