विज्ञापन

क्या आपके भी बच्चे स्क्रीन पर बहुत ज्‍यादा समय बिताते हैं, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, शोध में चौंकाने वाला सच

Screen Time: एक शोध से यह बात सामने आई है कि जो बच्चे स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताते है, उनकी शब्दावली कमजोर होती है.

क्या आपके भी बच्चे स्क्रीन पर बहुत ज्‍यादा समय बिताते हैं, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, शोध में चौंकाने वाला सच
Screen Time: स्किन पर ज्यादा समय बिताना बच्चे की सेहत पर कैसे डालता है असर.

Screen Time In Hindi: आज के समय में बच्चे से लेकर बड़े तक स्किन पर घंटों बिताते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि स्किन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चे के भाषा कौशल पर पड़ सकता है. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना हाल ही में हुए एक शोध से यह बात सामने आई है कि जो बच्चे स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताते है, उनकी शब्दावली कमजोर होती है. वहीं वीडियो गेम का बच्चों के मस्तिष्क के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. एस्टोनिया के वैज्ञानिकों ने 400 से ज्यादा बच्चों के माता-पिता से उनके स्क्रीन उपयोग, उनके बच्चों के स्क्रीन उपयोग और उनके बच्चों के भाषा कौशल के बारे में सर्वे किया. फ्रंटियर्स इन डेवलपमेंटल साइकोलॉजी में प्रकाशित निष्कर्षों में पाया गया कि जो माता-पिता स्क्रीन पर बहुत ज्‍यादा समय बिताते हैं, उतना ही उनके बच्‍चे भी इसका उपयोग करते है.

एस्टोनिया के टार्टू विश्वविद्यालय की प्रमुख लेखक डॉ. तिया टुलविस्टे ने कहा, "शोध से पता चलता है कि जीवन के पहले वर्षों के दौरान सबसे प्रभावशाली चीज माता-पिता और बच्चे के बीच रोजाना होने वाली आमने-सामने की मौखिक बातचीत होती है.'' ढाई से चार साल की उम्र के 421 बच्चों के सर्वे में टीम ने माता-पिता से यह अनुमान लगाने के लिए कहा कि परिवार का हर सदस्य प्रतिदिन अलग-अलग स्क्रीन डिवाइस का उपयोग करते हुए कितना समय व्यतीत करता है. माता-पिता से उनके बच्चों की भाषा क्षमता का मूल्यांकन करने के लिए एक प्रश्नावली भरने के लिए भी कहा गया.

ये भी पढ़ें-  टोक्यो में तेजी से बढ़ रहे सिफलिस वायरस के मामले, बच्चों में दिखते हैं ये डरावने लक्षण 

Latest and Breaking News on NDTV

शोधकर्ताओं ने बच्चों और वयस्कों दोनों को तीन स्क्रीन उपयोग समूहों में विभाजित किया, जिसमें उच्च, निम्न और मध्यम शामिल है. उन्होंने पाया कि जो माता-पिता स्क्रीन का बहुत अधिक उपयोग करते हैं, उनके बच्चे भी स्क्रीन का बहुत अधिक उपयोग करते हैं. इन बच्चों के भाषा विकास का विश्लेषण करते हुए, टीम ने पाया कि स्क्रीन का कम इस्तेमाल करने वाले बच्चों ने व्याकरण और शब्दावली दोनों में उच्च स्कोर हासिल किया. स्क्रीन के किसी भी प्रकार के उपयोग का बच्चों के भाषा कौशल पर सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा.

टुलविस्टे ने कहा कि ई-पुस्तकें पढ़ना और शैक्षिक खेल खेलना, विशेष रूप से बड़े बच्चों के लिए भाषा सीखने के अवसर प्रदान कर सकता है. शोधकर्ता ने कहा, वीडियो गेम के लिए स्क्रीन का उपयोग करने से बच्चों के भाषा कौशल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Health Tips: आपके शरीर में मौजूद है दो दो दिल! जानिए कहां है 'सेकंड हार्ट' और कैसे करता है काम?
क्या आपके भी बच्चे स्क्रीन पर बहुत ज्‍यादा समय बिताते हैं, तो जान लें इससे होने वाले नुकसान, शोध में चौंकाने वाला सच
बिहार के अररिया में रहस्यमयी बीमारी का कहर, इतने बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उठाए कदम
Next Article
बिहार के अररिया में रहस्यमयी बीमारी का कहर, इतने बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उठाए कदम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com