विज्ञापन

कोविड-19 के कारण लोगों की आउटडोर एक्टिविटिज में आई गिरावट- शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शोध में कहा गया है कि लोग घर से बाहर की गतिविधियों (आउटडोर एक्टिविटिज) में लगभग एक घंटा कम समय बिता रहे हैं.

कोविड-19 के कारण लोगों की आउटडोर एक्टिविटिज में आई गिरावट- शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
शोधकर्ताओं का कहना है कि आउटडोर एक्टिविटिज का कम होना महामारी के कारण हुआ है.

अमेरिका में क्लेम्सन यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया लॉस एंजिल्स की टीम ने खुलासा किया है कि 2019 के बाद से घर से बाहर की एक्टिविटिज में प्रतिदिन बिताए जाने वाले समय में लगभग 51 मिनट की कुल गिरावट आई है. उन्होंने यह भी पाया कि दैनिक जर्नी, जैसे कि ड्राइविंग या सार्वजनिक परिवहन पर खर्च किए जाने वाले समय में भी लगभग 12 मिनट की कमी आई है. अमेरिकन प्लानिंग एसोसिएशन के सहकर्मी-समीक्षित जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में, टीम ने कम से कम 2003 से घर से बाहर कम समय बिताने की प्रवृत्ति का डॉक्यूमेंटेशन किया. शोधकर्ताओं ने कहा कि हालांकि, कोविड और उसके बाद की स्थिति ने लोगों में घर में रहने या कहीं न जाने की प्रवृत्ति को जन्म दिया है, जिसके महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक, सामाजिक और आर्थिक परिणाम हो सकते हैं.

क्लेम्सन यूनिवर्सिटी में सिटी एंड रीजनल प्लानिंग के प्रोफेसर और मुख्य लेखक एरिक ए. मॉरिस ने कहा, ''घर में अधिक समय तक रहने से सामाजिक अलगाव भी हो सकता है. जबकि, इस प्रवृत्ति के पीछे प्रमुख कारण सूचना प्रौद्योगिकी में सुधार और इस तथ्य को माना जा सकता है कि लोगों ने महामारी के दौरान इस प्रौद्योगिकी का नए तरीकों से उपयोग करना सीखा.''

ये भी पढ़ें- मोटापे से बढ़ सकता है पैंक्रियाटिक कैंसर का खतरा, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बातें

शोध से पता चला है कि घर से बाहर की एक्टिविटिज के लिए औसत समय 2019 में प्रति दिन 334 मिनट से घटकर 2021 में 271 मिनट हो गया है, जो कि घर से बाहर बिताने वाले समय प्रति दिन 5.5 घंटे से लगभग 4.5 घंटे हो गया है.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com