विज्ञापन
This Article is From May 10, 2018

थकान दूर करने के साथ ही अटैक के खतरे को भी कम करता है स्टीम बाथ

दुनियाभर में विकलांगता के बड़े कारणों में से आघात एक है, जिससे समाज पर अत्याधिक आर्थिक और मानवीय बोझ पड़ता है. 

थकान दूर करने के साथ ही अटैक के खतरे को भी कम करता है स्टीम बाथ
लंदन: स्टीम बाथ ज्यादातर लोगों को पसंद होती है. यह थकान दूर करने का सबसे आरामदायक और आनंददायक तरीका है. अगर आपको यह बताया जाए कि स्टीम बाथ से सेहत को भी नफा होता है तो... जी हां, एक लंबे अध्ययन में दावा किया गया है कि लगातार भाप से नहाने ( स्टीम बाथ ) से आघात लगने के खतरे को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. 

इस अध्ययन में सामने आया कि हफ्ते में सात बार भाप से नहाने वाले लोगों में उन लोगों की तुलना में आघात लगने का खतरा 61 प्रतिशत तक कम होता है जो हफ्ते में केवल एक बार भाप से नहाते हैं. 

ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टोल के सेटर कुनुतसोर ने कहा, “ये परिणाम बेहद महत्त्वपूर्ण हैं और लगातार भाप से नहाने के सेहत पर पड़ने वाले कई फायदों को दर्शाते हैं.” दुनियाभर में विकलांगता के बड़े कारणों में से आघात एक है, जिससे समाज पर अत्याधिक आर्थिक और मानवीय बोझ पड़ता है. 

अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि जितने कम अंतराल पर भाप से स्नान किया जाएगा उतना ही आघात लगने का खतरा कम होता है. स्टीम बाथ और आघात के बीच के संबंध पुरुषों और महिलाओं में समान देखे गए चाहे उनकी उम्र, बीएमआई, शारीरिक गतिविधि और सामाजिक - आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. पिछले 15 सालों तक किया गया यह अध्ययन ‘न्यूरोलॉजी’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

डॉक्टरएनडीटीवी से और फीचर्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com