विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2019

Salman Khan कह सकते हैं Bigg Boss को अलविदा, यह बीमारी हो सकती है वजह...

सलमान खान (Salman Khan) इस वीकएंड जब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकएंड का वार (Bigg Boss Weekend Ka War) में पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनके और इस शो के फैन्स के लिए शॉकिंग हो सकता है. सलमान इस शो को छोड़ सकते हैं-

Salman Khan कह सकते हैं Bigg Boss को अलविदा, यह बीमारी हो सकती है वजह...
सलमान खान (Salman Khan) छोड़े सकते हैं 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13).
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) इस वीकएंड जब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के वीकएंड का वार (Bigg Boss Weekend Ka War) में पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो उनके और इस शो के फैन्स के लिए शॉकिंग हो सकता है. सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस शो से मिलने वाली नेगिटीविटी से उनकी मानसिक शांति भंग हो रही है. खबरें हैं कि बॉलीवुड सुपरस्टार (Bollywood Superstar Salman) सलमान खान विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' की मेजबानी छोड़ेंगे और उनकी जगह पर फिल्म निर्माता फराह खान (Farah Khan) इस शो को होस्ट करेंगी. 

Twinkle Khanna: वहां शेव करनी चाहिए या नहीं? ट्विंकल खन्ना ने दिए Female Genitalia से जुड़े कई सवालों के जवाब

Winter Foods For Diabetes: सर्दियों में डायबिटीज को कंट्रोल कर ब्लड शुगल लेवल को ठीक करेंगी ये पत्तियां

खबरें हैं कि "सलमान इस शो को छोड़ रहे हैं और फराह खान जनवरी से काम संभालेंगी.सलमान के सेट पर अपना जन्मदिन मनाने की उम्मीद है." एक रिपोर्ट ने बताया गया है कि सलमान स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ रहे हैं. वह 27 दिसंबर को 54 वर्ष के हो जाएंगे.

विराट कोहली-अनुष्का ने मनाई शादी की दूसरी सालगिरह, साझा की Photos, इन तस्वीरों से लें Couple Goals...

How To Get Rid Of Gas Pain: गैस की समस्या से तुरंत राहत दिलाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

खबरों के मुताबिक, सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया से उबर चुके हैं और उनके करीबियों ने उन्हें शो छोड़ने की सलाह दी है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि वह फिर से गुस्सा करें. चलिए जानते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के बारे में सबकुछ. क्या होता है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया, इसके लक्षण और कारण- 

क्या होती है ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया (What is Trigeminal Neuralgia: Salman Khan's Facial Nerve Disorder)

टीवी उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि सलमान ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया नामक बीमारी से उबर चुके हैं. वह अब अधिक गुस्सा नहीं हो सकते, क्योंकि इससे उनकी नसों को दिक्कत होगी. लेकिन हर हफ्ते, एक या दूसरे प्रतिभागी की वजह से वह गुस्सा हो रहे हैं, जो सलमान की सेहत के लिए अच्छा नहीं है. इसलिए यह निश्चित रूप से शो का आखिरी सीजन है, जिसकी वह मेजबानी करेंगे." चलिए जानते हैं कि आखिर ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया क्या है- 

Diabetes Diet: सर्दियों में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगी ये चीज, आज ही करें आहार में शामिल

ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया कैसे प्रभावित करता है (How does Trigeminal Neuralgia affect)

साल 2017 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की समस्या का सामना कर रहे हैं. यह एक तरह का फेशियल नर्व डिसऑर्डर है. जिसे मेडिकल प्रैक्टिस की बेहद दर्दनाक समस्याओं में से एक माना जाता है. इस समस्या में ट्राइजेमिनल नर्व में असहनीय दर्द होता है. जो चेहरे से लेकर दिमाग तक दर्द का अहसास कराता है. कई बार हल्की सी हलचल जैसे की दांतों को ब्रश करने या मेकअप करने से भी असहनीय दर्द हो सकता है. 

ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के अटैक कई बार हल्के तो कई बार बहुत परेशानी देने वाले हो सकते हैं. ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया अटैक कम समय यानी छोटे अंतराल पर हो सकते हैं. अटैक बहुत देर तक नहीं रहते, लेकिन यह एक लंबा प्रोसेस हो सकता है.

Kapil Sharma के घर आई नन्हीं परी, Sunil Grover ने भेजा प्यार, इस मौके पर जानें नवजात की साफ-सफाई के टिप्स

ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया पुरुषों से ज्यादा महिलाओं को प्रभावित करता है. यह 50 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों में होता है. मेडिकल साइंस में इस बीमारी को दुनिया की सबसे दर्दनाक बीमारियों में गिना जाता है. इसमें होने वाला दर्द जबर्दस्त और असहनीय होता है.

7l50u07

Salman Khan ने साल 2017 में बताया था कि वह ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया का सामना कर रहे हैं. 

क्या होते हैं ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के लक्षण (Trigeminal Neuralgia Symptoms)

ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया के दौरान दर्द की जगह को समझना जरूरी है. इसमें मुंह और चेहरा में दर्द का अहसास होता है. 
छोटी-छोटी बातों पर भी बेहद ज्यादा परेशान हो जाना.
चेहरे के एक ही तरफ दर्द. 
चेहरे पर अचानक बहुत तेज़ दर्द. 
चेहरे पर तेज़ दर्द या मांसपेशियों में ऐंठन महसूस होना.
हवा के तेज झोंके या फिर किसी के अचानक छू जाने से भी चेहरे में तेज दर्द होना.
सिर, जबड़ों और गालों में दर्द होना.
हल्के कामों में भी तेज दर्द. जैसे ब्रश करना, शेव, मेकअप, खाना वगैरह से भी तेज दर्द होना.

Winter Hair Care: सर्दियों में झड़ने लगे हैं बाल? जानें कैसे करें बालों की देखभाल

ट्राईजेमिनल न्यूरलजिया के कारण (Trigeminal Neuralgia Causes) 

- उम्र के साथ बढ़ी हुई नस जब ट्राइजेमिनल नर्व पर दबाव डालती है, तो यह इसका बड़ा कारण हो सकता है. 
- नर्व में कई बार शॉट सर्किट बन जाता है. ऐसे में इस समस्या से जूझ रहे लोगों को दर्द महसूस होता है.
- किसी दूसरी बीमारी, ट्यूमर या किसी अन्य कारण से नस के दब जाने पर भी दुर्घटना में नर्व के दबने से भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया हो सकता है.
- टंग पियर्सिंग भी ट्राइजेमिनल न्यूरेल्जिया की वजह बन सकती है.

और खबरों और घरेलू नुस्खों के लिए क्लिक करें.

Ayurvedic Remedies: डायबिटीज को दूर भगा देंगी ये 4 आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां

Belly Fat Diet: 6 आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां, जो घटाएंगी पेट की चर्बी और मोटापा

हाइट बढ़ाने के 5 घरेलू नुस्खे, जो बढ़ाएं लंबाई

खांसी, सर्दी-जुकाम से राहत दिलाएगी यह एक चीज, पढ़ें जुकाम से बचाव के 4 घरेलू नुस्खे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com