विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2022

Piles Treatment: इस वजह से बढ़ जाती है पाइल्स की समस्या, जानें कारण और बचाव के उपाय

Piles Treatment: कई बार बवासीर यानी पाइल्स की वजह से तेज दर्द होता है और मल त्याग के दौरान खून भी आ जाता है. बवासीर में गुदा में खुजली, दर्द, सूजन जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.

Piles Treatment: इस वजह से बढ़ जाती है पाइल्स की समस्या, जानें कारण और बचाव के उपाय
Piles Treatment: क्या आप भी है बवासीर से परेशान, रोजमर्रा की ये आदतें हो सकती हैं कारण.

बवासीर आपके गुदा के अंदर और आसपास की गांठ होती है. वे अक्सर कुछ दिनों के बाद अपने आप ठीक हो जाते हैं. हालांकि कई बार बवासीर यानी पाइल्स की वजह से तेज दर्द होता है और मल त्याग के दौरान खून भी आ जाता है. बवासीर में गुदा में खुजली, दर्द, सूजन जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. कई बार टॉयलेट पेपर में खून या बलगम नजर आ सकता है.

रोजमर्रा की आदतें जो बनती हैं बवासीर का कारण- Cause Of Piles: 

  • भारी वजन उठाना, कम फाइबर वाले फूड्स का सेवन करना, गर्म और मसालेदार भोजन करना.
  • अत्याधिक वजन या मोटापा, लंबे समय तक बैठे रहना और मल त्याग के दौरान जोर लगाना बवासीर का कारण बनता है.
  • आपकी डाइट में फाइबर की कम मात्रा, हरी सब्जियां, फल और पानी का सेवन कम करना भी बवासीर की वजह हो सकती है.
  • ऑयली खाने से कब्ज की समस्या हो सकती है, जो बवासीर का कारण बन सकता है.
  • कॉफी एक अन्य संभावित कारक है क्योंकि अत्याधिक कॉफी का सेवन मल त्याग को धीमा कर सकता है और बवासीर को बढ़ा सकता है.
  • जिन्हें लंबे समय से कब्ज की समस्या है उन्हें बवासीर की परेशानी हो सकती है.

Healthy Diet: सर्दियों में क्यों करना चाहिए सिंघाड़े के आटे का सेवन? जानिए पोषक तत्व और कमाल के लाभ 

ujfi12vg

Diabetes Tips: डायबिटीज का गर्भ पर पड़ता है बुरा असर, प्रेगनेंट महिलाओं को रखना चाहिए इन बातों का ध्यान

बवासीर के मरीजों के लिए डाइट- Piles Preventive Diet:

  • अगर आप पहले से ही बवासीर से परेशान हैं तो आपको अधिक रेशेदार सब्जियां, साबुत अनाज और फलों के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए.
  • ब्रोकली, शकरकंद, शलजम, और गाजर जैसी सब्जियां खाएं.
  • कम मसाले और तेल वाले फूड का सेवन करें.
  • पर्याप्त पानी पीएं, बॉडी को हाइड्रेट रखें.
  • अदरक, दालचीनी जैसी गर्म चीजों से परहेज करें, नहीं तो आपकी प्रॉब्लम बढ़ सकती है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Daily Habits That Cause Piles, Piles Prevention, बवासीर का कारण, Piles, Piles Diet, Piles Diet Chart, Piles Home Remedies, Piles In Home Remedies, Piles Kaise Karein Theek, Piles Natural Remedies, Piles Patients Diet, बवासीर, बवासीर के घरेलू इलाज, बवासीर के लक्षण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com