
Pet Ki Charbi Kaise Kam Kare: पेट को पतला करना आसान काम नहीं है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुबह के समय कुछ काम करने से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है. आज की बिजी लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण मोटापा एक आम समस्या बन गई है. खासकर बाहर निकला हुआ पेट न सिर्फ हमारे लुक को खराब करता है, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं को भी जन्म देता है. अगर आप भी बाहर निकलने पेट की समस्या से परेशान हैं और पेट को पतला करना चाहते हैं, तो सुबह की शुरुआत इन 5 कामों से करें. अगर आप अपनी लटकती तोंद से परेशान हैं और एक अट्रैक्टिव दिखना चाहते हैं, तो इन आदतों को अपनाने से आपका लटका हुआ पेट जल्द ही अंदर हो सकता है. पढ़ें कुछ कारगर उपाय जो पेट की चर्बी को घटाने में मदद कर सकते हैं.
पेट की चर्बी घटाने के लिए करें ये उपाय | Try These Remedies To Reduce Belly Fat
1. गुनगुने पानी के साथ दिन शुरू करें
सुबह उठते ही खाली पेट गुनगुना पानी पीना बहुत फायदेमंद होता है. इसमें नींबू और शहद मिलाकर पीने से शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जो पेट की चर्बी को घटाने में मदद करता है. यह न सिर्फ आपके पाचन को बेहतर बनाता है, बल्कि शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालता है.
यह भी पढ़ें: शरीर में कोलेजन की कमी होने पर क्या दिक्कतें होती है? नेचुरल तरीके से कैसे बढ़ाएं इसे
2. 5-10 मिनट तक करें प्राणायाम
योग में प्राणायाम को बहुत जरूरी माना गया है. कपालभाति और अनुलोम-विलोम जैसे प्राणायाम पेट की चर्बी कम करने के लिए बेहतरीन हैं. ये आपके पेट के मसल्स को टोन करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं. हर रोज 5-10 मिनट तक प्राणायाम करना आपके पेट को कम करने में अद्भुत प्रभाव दिखा सकता है.
3. पेट की चर्बी के लिए खास व्यायाम करें
सुबह के समय कुछ कारगर एक्सरसाइज करें जो पेट की चर्बी को कम करने में सहायक हों. जैसे:
- प्लैंक: यह पेट के मसल्स को मजबूत और टोन करने के लिए बहुत प्रभावी है.
- क्रंचेस: ये पेट के फैट को जल्दी घटाने में मददगार हैं.
- लेग रेज: इससे लोअर एब्डोमेन की चर्बी को कम किया जा सकता है.
- इन एक्सरसाइज को रोजाना 15-20 मिनट तक करने से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.
4. हेल्दी ब्रेकफास्ट का सेवन करें
सुबह का नाश्ता बहुत जरूरी होता है. नाश्ते में फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चीजें जैसे दलिया, अंकुरित अनाज या उबले अंडे शामिल करें. हाई-फैट और जंक फूड से बचें. सही ब्रेकफास्ट न केवल आपको एनर्जी देता है, बल्कि अनावश्यक कैलोरी को भी कंट्रोल करता है.
यह भी पढ़ें: इन 2 विटामिन की कमी से शरीर में होने लगती है नसों की कमजोरी, कहीं आप तो नहीं जूझ रहे
5. चलने या दौड़ने की आदत डालें
सुबह के समय वॉक या रनिंग करना पेट की चर्बी कम करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है। 30 मिनट तक तेज चलना या हल्की दौड़ लगाना मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और कैलोरी को तेजी से बर्न करता है.
इन बातों का रखें ध्यान:
- रात को हल्का और जल्दी डिनर करें.
- तले-भुने और शुगरी आइटम्स से बचें.
- खूब सारा पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेटेड रहे.
बाहर निकले हुए पेट को कम करना मुश्किल जरूर लगता है, लेकिन अगर आप सुबह की इन 5 आदतों को नियमित रूप से अपनाएंगे, तो कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. धैर्य और नियमितता के साथ किए गए ये प्रयास आपके स्वास्थ्य और आत्मविश्वास को भी बढ़ाएंगे
Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं