विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2024

बालों को स्ट्रेट करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, घर पर इन 7 नेचुरल तरीकों से करें बालों को Straight

Hair Care: सुंदर और सीधे बाल हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में कई बार लोग केमिकल का उपयोग करते हैं, लेकिन ये हानिकारक होते हैं. हम आपको कुछ ऐसे प्राकृतिक और घरेलू तरीके बता रहे हैं जिसमें आप केमिकल का उपयोग किए बिना सुंदर और सीधे बाल पा सकते हैं.  

बालों को स्ट्रेट करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा पार्लर, घर पर इन 7 नेचुरल तरीकों से करें बालों को Straight
नेचुरल स्ट्रेट बालों के लिए आजमाएं ये टिप्स.

7 Natural Method for beautiful and straight Hair: महिला हो या फिर पुरुष सभी लोग सुंदर बालों को लेकर कई तरह के उपाय करते हैं. कुछ लोग लंबे समय तक केमिकल का इस्तेमाल करते हैं. लंबे समय तक केमिकल का इस्तेमाल करने से नुकसान हो सकता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं रहे है जिनसे आप अपने बालों को सुंदर बना सकते हैं और बालों को प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट भी रख सकते हैं. सीधे और सुंदर बालों के लिए हम आपको 7 घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपके बालों को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और हेल्दी भी बनाते हैं.

 बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने के 7 घरेलू उपाय (7 Home Remedies to Straighten Your Hair)

ये भी पढ़ें: बिना मेहनत किए कम करनी है पेट में जमा चर्बी तो आज ही इन घरेलू नुस्खों को आजमाएं, पेट अंदर होते नहीं लगेगी देर

1. अंडा और जैतून का तेल

अंडा और जैतून का तेल आपके बालों को पोषण देने और उन्हें मजबूत बनाने का काम करते हैं, इसके साथ-साथ ये आपके बालों को सीधा भी करता है. इस घरेलू उपाय के लिए आपको बस इतना ही करना है कि 2 अंडे को जैतून के तेल में अच्छी तरह से मिलाएं और फिर उसे लगा लें अब उसे एक घंटे बाद धो लें.

2. दूध, शहद और स्ट्रॉबेरी

दूध एक बहुत अच्छा प्राकृतिक स्ट्रेटनर माना जाता है. प्रोटीन से भरपूर, दूध आपके बालों को मुलायम बनाता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है. दूध में दो चम्मच शहद मिलाएं फिर ताजी स्ट्रॉबेरी को मैश करके डालें. इसके बाद उसे अपने बालों पर लगा लें. उसके बाद उसे दो से तीन घंटे तक लगा रहने दें और धो लें. 

3. एलोवेरा

एलोवेरा एंजाइमों से भरपूर होता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है और आपके बालों को मुलायम रखता है. आधा कप गर्म तेल और आधा कप एलोवेरा मिला लें. इसका पैक अपने बालों में लगाएं और फिर 30 से 40 मिनट बाद इसे धो लें. 

4. अरंडी का तेल 

अरंडी का तेल आपके बालों को सीधा करने का भी काम करता है. तेल को गर्म करें और इससे अपने बालों में मालिश करें. इसके बाद करीब 30 मिनट तक एक गीला तौलिया लपेट कर रखें, फिर बालों को शैम्पू करके धो लें.

5. सिरका 

सिरका आपके बालों में चिकनापन और चमक लाने के लिए जाना जाता है. अपने बालों से कंडीशनर को धोने के बाद, एक मग ठंडे पानी में सिरके की कुछ बूंदें डालें और आखिरी बार इससे अपने बालों को धोएं.

6. नींबू का रस और नारियल का दूध

नींबू का रस एक प्राकृतिक स्ट्रेटनर है. अगर आप इसे नारियल के दूध के साथ मिलाकर लगाते हैं तो यह एक कंडीशनर के रूप में काम करता है. इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

7. केला, दही, शहद और जैतून का तेल

दो पके केले और 2 बड़े चम्मच शहद, जैतून का तेल और दही लें और उन्हें मैश करके स्मूथ पेस्ट बना लें. अपने बालों पर अच्छी तरह से लगाएं और फिर शॉवर कैप से ढक लें. इसे करीब 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर धो लें.

Overnight Hair Growth Hack! Stop hair fall, Regrow Thinning Hair (Hindi) | बालों का झड़ना कैसे रोकें

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com