International Albinism Awareness Day 2022: हर साल 13 जून को अंतरराष्ट्रीय रंजकहीनता जागरूकता (International Albinism Awareness day) दिवस मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस बीमारी के बारे में जानकारी देना होता है. अंतरराष्ट्रीय रंजकहीनता जागरुकता दिवस एल्बेनिज्म या रंजकहीनता या रंगहीनता ऐसा विकार है जिसकी वजह से शरीर में कुछ तत्वों की कमी की वजह से व्यक्ति की त्वचा का रंग बदल जाता है. एल्बिनिज्म के रोगियों को कई बार पक्षपात व भेदभाव का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग इसे छूआछूत की बीमारी मानते हैं जबकी ऐसा नहीं.
क्या है एल्बिनिज्म- What Is Albinism:
एल्बेनिज्म एक अनुवांशिक बीमारी है लेकिन असंक्रामक बीमारी है जो व्यक्ति में जन्म से होती है. यह बीमारी स्त्री पुरुष दोनों को ही होती है और दुनिया के सभी हिस्सों में बिना जाति, संस्कृति और स्थान के भेदभाव के पाई जाती है.
क्या होता है इस बीमारी में-
इस बीमारी में मेलेनिन नाम के पिंगमेंट की कमी हो हो जाती है जो बालों, त्वचा और आंखों में पाया जाता है. इससे यह व्यक्ति सूर्य और तेज प्रकाश सहन नहीं कर पाता है. इस रोग का फिलहाल दुनिया में कोई इलाज नहीं हैं.
कैसे करें रोगियों की मदद-
इस बीमारी से पीड़ित रोगियों की आप मदद कर सकते हैं. आम इनसे मिल जुलकर रहे. एक छूआछूत वाली बीमारी नहीं है इसे छूने से ये नहीं फैलती. रोगियों को आप इससे जुड़ी जानकारी दे सकते हैं.
How To Lose Weight Fast | Weight Loss Tips | बेस्ट वेट लॉस टिप्स, डाइट प्लान और वेट मैनेजमेंट
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं