विज्ञापन

भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया नैनो-सेंसर, मिनटों में चलेगा सेप्सिस का पता

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कालीकट के वैज्ञानिकों ने एक नया और कम लागत वाला नैनो-सेंसर विकसित किया है, जो मिनटों में जानलेवा सेप्सिस संक्रमण का पता लगा सकता है.

भारतीय वैज्ञानिकों ने बनाया नैनो-सेंसर, मिनटों में चलेगा सेप्सिस का पता

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कालीकट के वैज्ञानिकों ने एक नया और कम लागत वाला नैनो-सेंसर विकसित किया है, जो मिनटों में जानलेवा सेप्सिस संक्रमण का पता लगा सकता है. यह पोर्टेबल डिवाइस रोगियों के तेजी से निदान में मदद करेगा, जिससे उपचार के परिणाम बेहतर होंगे.सेप्सिस एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है, जो संक्रमण के कारण होती है. इससे कई अंग खराब हो सकते हैं, शॉक हो सकता है या मृत्यु तक हो सकती है. समय पर और सटीक निदान से रोगी की स्थिति सुधारने और मृत्यु दर कम करने में मदद मिलती है. 

सेप्सिस का पता लगाने के लिए एंडोटॉक्सिन नामक बायोमार्कर की पहचान जरूरी है, जो ग्राम-निगेटिव बैक्टीरिया की बाहरी परत का जहरीला हिस्सा है. एनआईटी कालीकट की टीम का नेतृत्व प्रोफेसर एन. संध्यारानी ने किया, उन्होंने आठ अलग-अलग सेंसर डिजाइन तैयार किए. इनमें से सात इलेक्ट्रोकेमिकल डिटेक्शन पर आधारित हैं, जबकि एक ऑप्टिकल डिटेक्शन पर काम करता है.

‘लैंगम्योर' जर्नल में प्रकाशित शोध के अनुसार, यह इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसर चिप लिपोपॉलीसैकेराइड (एलपीएस) का पता लगाने के लिए बनाई गई है, जो पोर्टेबल एनालाइजर के साथ ऑन-साइट जांच के लिए उपयुक्त है. शोधकर्ताओं के मुताबिक, "सभी सेंसर अत्यधिक सटीक हैं और अन्य यौगिकों की मौजूदगी में भी एंडोटॉक्सिन का पता लगा सकते हैं. इनका उपयोग बाइफेसिक आइसोफेन इंसुलिन, फलों के रस और पूरे रक्त में एंडोटॉक्सिन का पता लगाने के लिए किया गया, जिसमें 2 प्रतिशत से कम त्रुटि देखी गई." 

दो इलेक्ट्रोकेमिकल सेंसरों ने पानी में ई. कोलाई जैसे ग्राम-निगेटिव बैक्टीरिया का भी पता लगाया, जो पारंपरिक जैविक तरीकों जितना ही सटीक है और समय भी बचाता है. यह पोर्टेबल डिवाइस ब्लड सीरम में एंडोटॉक्सिन का 10 मिनट में पता लगा सकता है, जो इसे अस्पतालों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए उपयोगी बनाता है. यह तकनीक पानी की गुणवत्ता निगरानी और सेप्सिस के तेज निदान में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है.
 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com