विज्ञापन

HPV vaccine: Who needs it, how it work: किसे और कब लेना चाहिए एचपीवी टीका? जानिए दो डोज के बीच कितना अंतर रखना है जरूरी

एचपीवी इंफॉर्मेशन सेंटर के 2023 के एक फैक्ट शीट के मुताबिक, भारत में 15 साल या उससे ज्यादा उम्र की करीब 51 करोड़ महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा है. ऐसे में टीकाकरण और बीमारी के प्रति जागरूक होना और भी ज्यादा जरूरी है.

HPV vaccine: Who needs it, how it work: किसे और कब लेना चाहिए एचपीवी टीका? जानिए दो डोज के बीच कितना अंतर रखना है जरूरी
एचपीवी टीका लेना क्यों है जरूरी.

HPV Vaccine for Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है और टीकाकरण के जरिए इस गंभीर बीमारी से बचाव संभव है. एचपीवी टीकाकरण के जरिए सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाया जा सकता है. नए रिसर्च के मुताबिक, 26 के बजाए अब 45 साल की महिलाओं को एचपीवी का टीका दिया जा सकता है. डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे कॉमन कैंसर (Common Cancer) है और हर साल 6 लाख 60 हजार नए मामले सामने आते हैं. सर्वाइकल कैंसर की वजह से सिर्फ 2023 में 3.5 लाख मौत हुई थी. 

एचपीवी इंफॉर्मेशन सेंटर के 2023 के एक फैक्ट शीट के मुताबिक, भारत में 15 साल या उससे ज्यादा उम्र की करीब 51 करोड़ महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर का खतरा है. ऐसे में टीकाकरण और बीमारी के प्रति जागरूक होना और भी ज्यादा जरूरी है.

किसे लेना चाहिए एचपीवी टीका? (Who Should Take The HPV Vaccine?)

महिलाओं को कम उम्र में ही एचपीवी टीका लगवाने की सलाह दी जाती है. 9 से 45 साल तक की महिलाओं को टीकाकरण करवाना चाहिए. हालांकि, 45 साल की उम्र के बाद महिलाओं को एचपीवी टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए. 45 के बाद सर्वाइकल कैंसर से बचाव में एचपीवी टीका असरदार नहीं होता है. महिलाओं के अलावा पुरूषों को भी एचपीवी वैक्सीन लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि, एचपीवी टीका सर्वाइकल कैंसर के अलावा एचपीवी संक्रमण, एसटीडी और कई अन्य प्रकार के कैंसर से बचाव करने में भी प्रभावी है.

Cervical Cancer से बचने का कारगर तरीका है HPV Vaccine, जानिए किसे और कब लेना चाहिए HPV वैक्सीन | Watch Expert Interview-

कब लेना चाहिए एचपीवी टीका? (When should you take the HPV vaccine?)

फोर्टिस हॉस्पिटल की डायरेक्टर और गाइनोक्लोजिस्ट डॉ नुपूर गुप्ता के मुताबिक, टीकाकरण के लिए 9 से 15 साल के बीच की उम्र सबसे बेस्ट समय है. हालांकि, 45 साल की उम्र तक एचपीवी का टीका लिया जा सकता है. इसके बाद टीकाकरण सर्वाइकल कैंसर से बचाव में उपयोगी नहीं होता है. सेक्सुअली एक्टिव होने से पहले टीकाकरण करवाना सबसे बेहतर विकल्प है.

कैसे लेना चाहिए टीका? (How should the vaccine be taken?)

एचपीवी टीकाकरण के दौरान कम उम्र की महिलाओं को वैक्सीन का दो डोज दिया जाता है. 9 से 15 साल की बच्चियों को सिर्फ दो डोज दिया जाता है. दोनों डोज के बीच में 6 महीने का अंतर रखा जाता है. सेक्सुअली एक्टिव महिलाओं को तीन डोज दिया जाता है. तीन डोज के केस में पहले और दूसरे डोज में दो महीने का अंतर रखा जाता है. इसके बाद दूसरे और तीसरे डोज में 6 महीने का अंतर रखना चाहिए.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com