विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2023

How to Make Protein Powder: घर पर कैसे बनाएं प्रोटीन पाउडर, जेब नहीं बस Weight होगा लूज...

वेट लॉस एक्सरसाइज (Vajan kam karne ke liye Exercise) के दौरान शरीर को प्रोटीन की सख्त जरूरत होती है, क्योंकि कैलोरी बर्न होने के साथ साथ शरीर को कामकाज के लिए और सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटीन चाहिए. ऐसे में ये प्रोटीन पाउडर (protien powder) आपकी जरूरत पूरी करेगा...

How to Make Protein Powder: घर पर कैसे बनाएं प्रोटीन पाउडर, जेब नहीं बस Weight होगा लूज...
घर पर ही प्रोटीन पाउडर बनाने की आसान रेसिपी.

Homemade Protien Powder: अगर आप वेट लूज (Loose Weight) करने के मिशन को शुरू कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी एक्सरसाइज (heavy exercise) करने की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में शरीर को पर्याप्त प्रोटीन (Protien) की जरूरत होती है, जिसके लिए आप घर पर ही प्रोटीन पाउडर (Homemade Protien Powder) बना सकते हैं जो आपको सही शारीरिक पोषण दे सके. वेट लॉस एक्सरसाइज (Vajan kam karne ke liye Exercise) के दौरान शरीर को प्रोटीन की सख्त जरूरत होती है, क्योंकि कैलोरी बर्न होने के साथ साथ शरीर को कामकाज के लिए और सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटीन चाहिए. ऐसे में ये प्रोटीन पाउडर (protien powder) आपकी जरूरत पूरी करेगा.

protein powder gym: इसे बनाना बेहद आसान है और ये काफी कम समय में भी बन जाएगा. चलिए यहां जानते हैं घर पर ही प्रोटीन पाउडर बनाने की आसान रेसिपी.

Moong Dal Sprouts: खाली पेट नाश्ते में मूंग दाल स्प्राउट्स खाने के 5 कमाल के फायदे, चौथा और पांचवां तो हैरान करने वाला है

प्रोटीन पाउडर कैसे बनाएं | Protein Powder Recipe in Hindi | Ghar par Protein Powder Kaise Banaye

04eff4q

वेट लॉस एक्सरसाइज (Vajan kam karne ke liye Exercise) के दौरान शरीर को प्रोटीन की सख्त जरूरत होती है. Photo Credit: iStock

प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए सामग्री चाहिए

  • बादाम - एक कप
  • अखरोट - आधा कप
  • काजू - एक चौथाई कप
  • कद्दू के बीज - दो चम्मच
  • खरबूजे के बीज - दो चम्मच 
  • सूरजमुखी के बीज - दो चम्मच 
  • अलसी के बीज - दो चम्मच
  • शुगर फ्री मिल्क पाउडर - आधा कप
  • ओट्स - आधा कप

कैसे बनाएं प्रोटीन पाउडर 

  • सबसे पहले एक पैन में बादाम को तब तक रोस्ट कीजिए, जब तक ये सुनहरे और कुरकुरे से न हो जाएं. इनको निकाल कर एक बर्तन में ठंडा होने दीजिए.
  • अब उसी पैन में काजू, पिस्ता और अखरोट को भी सूखा ही रोस्ट कर लीजिए और बादाम की तरह सुनहरा और कुरकुरा होने तक रोस्ट करके एक अलग बर्तन में ठंडा होने के लिए निकाल लीजिए. 
  • अब ठीक इसी तरह ओट्स, कद्दू के बीज, खरबूजे के बीज और सूरजमुखी के बीजों को भी ड्राई रोस्ट कर लीजिए और बर्तन में ठंडा होने दीजिए.
  • अब रोस्ट की हुई सारी चीजों को मिक्सी में चिया सीड्स यानी अलसी के बीजों के साथ डालिए और अच्छी तरह ब्लैंड कर लीजिए.
  • इन सभी चीजों इस तरह ब्लैंड करना है कि एक सही पाउडर बन जाए. अब इस पाउडर को एक बड़े बाउल में निकाल लीजिए और इसमें शुगर फ्री मिल्क पाउडर अच्छी तरह मिला दीजिए. 
  • आपका प्रोटीन पाउडर तैयार है. इसे किसी एयर टाइट कंटेनर या बोतल में भरकर रख दीजिए. 
  • इस प्रोटीन पाउडर को जिम जाते समय या एक्सरसाइज करने से पहले दूध के साथ दो चम्मच पीना है. इससे आपका वेट लॉस भी होगा और शरीर को पर्याप्त पोषण भी मिलता रहेगा.

Health Benefits of Sattu: गर्मियों में सुपरफूड सत्तू को खाने से मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, शरीर को देता ठंडक

Vaginal Cysts: Diagnosis & Treatment | वजाइनल सिस्ट से बचाव के उपाय | Dr Nupur Gupta

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com