Hepatitis: हेपेटाइटिस जानलेवा बीमारी है. हेपेटाइटिस लीवर में सूजन (Liver Inflammation) की समस्या को कहते हैं. हर साल लाखों लोग हेपेटाइटिस से संक्रमित होते हैं और हजारों लोग इस रोग से पीड़ित होकर अपनी जान गंवा देते हैं. हेपेटाइटिस के वायरस (Hepatitis Virus) 5 तरह के होते हैं- हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई और इनकी वजह से लीवर ((Liver) में जलन और संक्रमण (Infection) हो जाता है. कई बार हेपेटाइटिस के चलते लीवर फाइब्रोसिस या लीवर कैंसर (Liver Cancer) की आशंका भी बढ़ जाती है. हेपेटाइटिस के वायरस कई बार पानी के जरिए भी फैलते हैं. इसके वायरस काफी शक्तिशाली होते हैं जो आसानी से मरते नहीं हैं और बहुत तेजी से बढ़ते जाते हैं. ऐसे में कई बार ताजे फल और सब्जियों के जरिए भी ये वायरस किसी व्यक्ति तक आसानी से पहुंच सकते हैं. हेपेटाइटिस से बचाव (Prevention Of Hepatitis) क्या है यह जानने से पहले आपको इसके लक्षणों (Symptoms) के बारे में जानना जरूरी है.
पुरुषों में बांझपन का खतरा बढ़ा देती है ये बीमारी...
हेपटाइटिस बी (Hepatitis B) लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है. हेपेटाइटिस के कारण (Causes Of Hapatitis) लीवर में सूजन आ जाती है. इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी की बहुत जरूरत होती है. हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A) के वायरस शरीर के बाहर भी महीनों तक जी सकते हैं. यहां जानें हेपेटाइटिस के लक्षण और कैसे कर सकते हैं हेपेटाइटिस का बचाव. साथ ही जानें हेपेटाइटिस बी क्यों है सबसे खतरनाक...
भारत में 4 करोड़ लोग हैं इस बीमारी से प्रभावित, पहुंचाती है लिवर को नुकसान...
हेपेटाइटिस के लक्षण | Symptoms Of Hapatitis
1. भूख न लगना
2. उल्टी आना
3. त्वचा या आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना
4. बुखार और थकान जो कई हफ्ते या महीनों तक बना रहे.
पीरियड्स के दौरान भी हो सकती हैं प्रेग्नेंट, जानिए कैसे बचें
हेपेटाइटिस से बचाव के तरीके | Ways To Prevent Hepatitis
1. हमारी मसालेदार और तेलीय खाने की आदत हेपेटाइटिस का खतरा बढ़ा सकती है. हेपटाइटिस, मॉनसून के दौरान अधिक फैलता है, इसलिए इस मौसम में तैलीय, मसालेदार, मांसाहारी और भारी खाद्य पदार्थों के सेवन से बचें.
2. हेपेटाइटिस के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. क्योंकि इस बीमारी में लापरवाही घातक साबित हो सकती है.
3. हेपेटाइटिस में केक, पेस्ट्री, चॉकलेट्स, ऐल्कॉहॉल, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थ से परहेज करना ही बेहतर होता है.
4. इस बीमारी में हरी पत्तेदार सब्जियां, विटमिन सी युक्त फल, शाकाहारी आहार, ब्राउन राइस, पपीता, नारियल पानी, सूखे खजूर, किशमिश, बादाम और इलायची का भरपूर सेवन करना चाहिए.
Type 2 Diabetes: शरीर में बढ़े हुए इंसुलिन को घटाएंगे ये नेचुरल तरीके, ब्लड शुगर भी होगा कंट्रोल!
हेपेटाइटिस बी क्या है?
हेपेटाइटिस बी दुनिया का सबसे ज्यादा सामान्य लीवर का संक्रमण है. यह हेपेटाइटिस बी वाइरस (HBV) के कारण होता है, जो लीवर को नुकसान पहुचाते हैं. यह ब्लड से, असुरक्षित यौन संबंध बनाने, दूसरों के लिए उपयोग की गई सूई या एक ही सुई कई लोगों के लिए उपयोग में लाई जाने से हो सकता है. हेपेटाइटिस बी बहुत ज्यादा शराब पीने से भी ऐसा हो सकता है.
विटामिन डी के लिए कब, कैसे और कितनी देर सेंकें धूप, जानें 6 जरूरी सवालों के जवाब...
हेपेटाइटिस बी के लक्षण | Symptoms Of Hepatitis B
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- बुखार
- खाने की कोई इच्छा नहीं
- लीवर में दर्द
- पीले रंग की आंखें और त्वचा
और खबरों के लिए क्लिक करें
Brain Power: दिमाग तेज करने के लिए करें बस 3 काम! भूलने की बीमारी भी होगी दूर
Protien Diet: प्रोटीन के पावर हाउस ये फूड्स घटाएंगे पेट की चर्बी, त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
Diabetes: डायबिटीज को करना है कंट्रोल तो अपनाएं ये नुस्खे, असर देख रह जाएंगे हैरान!
Weight Loss: तोंद घटानी है तो करें ये 4 आसान काम! जानें पेट की चर्बी बढ़ने के कारण...