विज्ञापन

Explainer: क्या आपके नाखूनों का रंग पड़ गया है पीला? जानें इसकी वजह और इलाज

Reasons Why Your Nails Turned Pale: गंदे पीले नाखून खराब सेहत की ओर इशारा करते हैं. नाखूनों की बनावट, मोटाई या रंग में बदलाव इस बात का संकेत हो सकता है कि आप स्वस्थ, नहीं है. आज हम बताएंगे कि किस वजह से नाखून पीले पड़ते हैं.

Explainer: क्या आपके नाखूनों का रंग पड़ गया है पीला? जानें इसकी वजह और इलाज
पीले नाखूनों की वजह और इसका इलाज.

Reasons Why Your Nails Turned Pale: खूबसूरत चमकते गुलाबी नाखून भला कौन नहीं चाहता. ये आपके हाथों की सुंदरता तो बढ़ाते ही है, साथ ही आपकी अच्छी हेल्थ की ओर भी इशारा करते हैं. दरअसल नाखूनों का रंग यह भी बताता है कि हमारा स्वास्थ्य कैसा है. जैसे गंदे पीले नाखून खराब सेहत की ओर इशारा करते हैं. नाखूनों की बनावट, मोटाई या रंग में बदलाव इस बात का संकेत हो सकता है कि आप स्वस्थ, नहीं है. आज हम बताएंगे कि किस वजह से नाखून पीले पड़ते हैं.

कई बार फंगल इंफेक्शन की वजह से भी नाखून पीले पड़ जाते हैं. विटामिन या मिनरल्स की कमी भी इसकी वजह हो सकती है और कुछ मामलों में पीले नाखून स्किन कैंसर का भी संकेत दे सकते हैं.

येलो नेल सिंड्रोम (Yellow Nail Syndrome)

येलो नेल सिंड्रोम (Yellow Nail Syndrome) एक रेयर कंडीशन है, जिसमें नाखून पीले और मोटे हो जाते है.नाखूनों के बढ़ने की गति भी बहुत धीमी हो जाती है. येलो नेल सिंड्रोम वाले लोगों को लिम्फेडेमा (सूजन) और रेस्पिरेटरी प्रॉब्लम यानी श्वसन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

इस रेयर कंडीशन में नाखून बेहद कमजोर हो जाते हैं, जो कि आसानी से डैमेज हो सकते हैं. ये डिसऑर्डर क्यों होता है इसकी वजह अब तक पता नहीं चल सकी है, लेकिन 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में यह बहुत कॉमन प्रॉब्लम है.

नाखूनों पर पीले पैच बनने की वजह (Reasons For the Formation of Yellow Patches on The Nails)

नाखूनों पर पीले पैच कई वजहों से हो सकते हैं, जिनमें फंगल इन्फेक्शन, नेल पॉलिश का ज्यादा इस्तेमाल या कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं. जिस फंगल इंफेक्शन की वजह से नाखूनों पर पीले पैच बनते हैं उसका नाम प्रॉक्सिमल सबंगुअलं ऑनिकोमाइकोसिस (Proximal Subungual Onychomycosis) है.

आमतौर पर यह इन्फेक्शन पैरों में नाखूनों के बेस पर क्यूटिकल (Cuticle) के पास नजर आता है. यह फंगल इंफेक्शन अक्सर उन लोगों को होता है जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है. ये इंफेक्शन HIV (Human immunodeficiency viruses) का भी संकेत हो सकता है, इसलिए पीले नाखूनों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.

इन गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकते हैं ज्यादा पीले नाखून (Yellow Nails Can Be a Sign of These Serious Diseases)

कुछ रेयर कंडीशन में नाखूनों में बहुत ज्यादा पीलापन नजर आता है. ये कंडीशन ब्रोन्किइक्टेसिस, थायरॉयड, फेफड़ों की बीमारी, पीलिया, डायबिटीज, एनीमिया, सोरायसिस, मालन्यूट्रिशन, टीबी जैसी कई गंभीर बीमारियों का संकेत हो सकती है

कैसे हटाएं नाखूनों का पीलापन? (How to whiten yellow nails?)

पीले नाखूनों का इलाज (Treatment of yellow nails) इस बात पर निर्भर करता है कि किस वजह से नाखून पीले पड़े है. क्योंकि उस वजह को दूर करके ही इस समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है. आमतौर पर इंफेक्शन या किसी खराब प्रोडक्ट के इस्तेमाल की वजह से नाखून पीले पड़ जाते हैं. चलिए अब जानते हैं कि अपने पीले नाखूनों को सफेद कैसे कर सकते हैं.

1. पीले नाखूनों को साफ करने के लिए टी ट्री ऑयल को ऑलिव, नारियल या जोजोबा ऑयल के साथ मिलाकर नाखून पर लगा सकते हैं. दरअसल टी ट्री ऑयल (tea tree oil) नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन को बढ़ने से रोकता है. ज्यादातर मामलों में नाखून पीले पड़ने की वजह फंगल इन्फेक्शन ही होता है.

2. नाखूनों का पीलापन हटाने के लिए आप गर्म पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर अपने नाखून उसमें भिगो सकते हैं. ये फंगस को और बढ़ने से रोकता है.

3. पीले नाखून पर सिरका लगाना भी काफी फायदेमंद हो सकता हैं.

4. पीले नाखूनों के इलाज के लिए डाइट में पर्याप्त मात्रा में विटामिन ई को शामिल करें. विटामिन ई (Vitamin E) येलो नेल सिंड्रोम के इलाज में बहुत कारगर माना जाता है. आप विटामिन ई की टेबलेट्स भी ले सकते हैं. एंटीफंगल ड्रग्स के साथ विटामिन ई सप्लीमेंट लेने से पीले नाखून की समस्या दूर हो सकती है.

5. नाखूनों का पीलापन हटाने के लिए हाइड्रोजन पेरोक्साइड को बेकिंग सोडा के साथ गर्म पानी में मिलाकर नाखूनों को उसमें भगाएं. दरअसल हाइड्रोजन पेरोक्साइड नाखून में गहराई तक जाता है और रंग को हल्का कर देता है, क्योंकि इसमें ऑक्सिडाइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: