विज्ञापन

अपनी शादी में दुल्हन ने माधुरी के गाने पर जमा दिया रंग, ली ऐसी एंट्री खड़े कर दिए रोंगटे, लोग भूले शादी बोले- इसे कहते हैं दिल जीतना

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खुद एक दुल्हन अपने दूल्हे का स्वागत करने पहुंच गई और फिर माधुरी दीक्षित के गाने पर झूम कर नाची. देखें वायरल वीडियो.

अपनी शादी में दुल्हन ने माधुरी के गाने पर जमा दिया रंग, ली ऐसी एंट्री खड़े कर दिए रोंगटे, लोग भूले शादी बोले- इसे कहते हैं दिल जीतना
दुल्हन का जबरदस्त वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

जहां पहले दुल्हन शरमाती- इठलाती हुई अपनी शादी के दिन एंट्री किया करती थी, वहीं अब समय पूरी तरह से बदल चुका है. सोशल मीडिया पर आए दिन हम ऐसे कई वीडियो देखते है, जिसमें दुल्हन बिंदास तरीके से अपनी एंट्री करती है. यही नहीं हर दुल्हन अपनी एंट्री को खास बनाने के लिए बेहतरीन गानों पर डांस करना पसंद करती है. ऐसा ही एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अपनी एंट्री के दौरान जोरदार तरीके से डांस करते हुए स्टेज तक पहुंचती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के भाई फूलों की चादर लिए आ रहे हैं, तभी दुल्हन अपना खूबसूरत डांस शुरू कर देती है. जैसे ही दुल्हन का डांस शुरू होता है, शादी में आए मेहमान तालियां बजाकर उसका मनोबल बढ़ाते हैं.

दुल्हन ने जमकर किया डांस

जब आप वीडियो देखेंगे, तो महसूस कर पाएंगे कि दुल्हन डांस करते समय बिल्कुल भी नहीं शर्मा रही है और  फुल कॉन्फिडेंस के साथ और मुस्कुराते हुए ठुमके लगाकर, मस्त मगन होकर डांस कर रही है. वीडियो देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे मानो दुल्हन ने डांस की अच्छे से प्रैक्टिस की है. दुल्हन ने 'माए नी माए मुंडेर पे तेरी' गाने पर डांस किया, जो 1994 में आई फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का फेमस गाना है. ये गाना माधुरी दीक्षित और सलमान खान पर फिल्माया गया था. आज भी लोगों इस गाने के बोल मुंह जुबानी याद हैं.
 

जमकर बरसे लाइक्स

सोशल मीडिया पर अब तक इस वीडियो को 96,041 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं और जिन- जिन लोगों ने वीडियो को देखा, वे सभी तारीफ करते हुए नहीं थके हैं. एक यूजर ने कहा, 'कितना शानदार डांस किया है, लगता है ये एक फेमस डांसर हैं', एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज का टाइम कैसा हो गया दुल्हन को शर्म ही नहीं आ रही है, एक समय वह था कि दुल्हन शर्म के मारे आंखें ऊपर नहीं करती थी', एक और यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा डांस किया है, जितनी तारीफ की जाएगी कम है. इसे कहते हैं दिल जीतना. दुल्हन ने तो महफिल ही लूट ली'.
 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com