Kirana Hills Radiations News: मेन स्ट्रीम मीडिया और सोशल मीडिया पर आज एक चर्चा सुर्ख़ियों में बनी हुई है कि क्या पाकिस्तान के सरगोधा एयर बेस के काफ़ी क़रीब किराना हिल्स, जहां पहाड़ियों के अंदर सुरंगों में उसके परमाणु हथियारों को रखा गया है, वहां से न्यूक्लियर रेडिएशन निकल रही हैं. ऐसी चर्चा क्यों शुरू हुई है, इसे लेकर पाकिस्तान और दुनिया में क्या चल रहा है. एनडीटीवी एक्स्प्लेनर में आज हम करेंगे इसी मुद्दे की गहराई से पड़ताल.